LAC को पार कर चुका है चीन, पीएम मोदी ने देश के साथ विश्वासघात किया: सुब्रमण्यम स्वामी

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री पर चीन के साथ चल रहे सीमा गतिरोध पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
नेशनल डेस्क
भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री पर चीन के साथ चल रहे सीमा गतिरोध पर धोखा देने का आरोप लगाया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा करते हुए कहा कि चीन ने 18 अप्रैल, 2020 से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार कर लिया है और वर्तमान में पूरे देपसांग और गलवान हिल्स क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने चेतावनी देते हुए कहा कि चीन जल्द ही रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण चुसुल सैन्य हवाई अड्डे पर कब्जा कर सकता है।
A stupid lie. China has long crossed the LAC since April 18. 2020 and now occupies the whole Depsang, Galwan Hills and may soon take Chusul military airport. Modi has betrayed but it will be costly for BJP if Modi is PM candidate–as ABV had crashed with his dream: India Shining. https://t.co/dlVL6RFmEM — Subramanian Swamy (@Swamy39) August 17, 2023
भारत और चीन के बीच सीमा तनाव पर स्वामी द्धारा प्रधानमंत्री की आलोचना करने बाजेपी के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उन्होंने मोदी की कथित विफलता की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कुख्यात इंडिया शाइनिंग अभियान से की है जो अंत में भाजपा की हार का कारण बनी। सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि पीएम मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से पीएम पद के दावेदार के रुप में पेश किया जाता है तो पार्टी को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
बता दें कि, जून 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत के एक कमांडर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत की ओर से हुई जवाबी कार्रवाई में चीनी सैनिकों को काफी नुकसान हुआ था उनके करीब 40 से अधिक सैनिक मारे गए थे, लेकिन चीन ने अभी तक इस बारे में कभी भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। इसके बाद से ही LAC पर तनाव की स्थिति बनी हुई है दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है।