क्राइम

देवी के शहर में बच्चियां सुरक्षित नहीं, रेप के अपराधी ने जेल से छूटते ही 5 साल की मासूम से की दरिंदगी

 मध्यप्रदेश के सतना में रेप की सजा काट कर आए आरोपी ने दोबारा एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किया. उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकला. बच्ची को इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पोक्सो अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

यसतना. सतना के मैहर में कुछ दिन पहले ही सामूहिक रेप की घटना हुई थी. इसके बाद अब फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां जेल से सजा काटकर लौटे आरोपी ने फिर अपराध कर डाला. इस बार उसने 5 साल की मासूम के के साथ रेप किया. आरोपी ने मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है.

मामला सतना के कोलगवां थाना इलाके के जगत देव तालाब के पास का है. यहां राकेश बर्मन नाम के आरोपी ने 5 साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ. फिर आरोपी ने बच्ची का अपहरण किया और उसे एकांत में ले गया. जहां उसने बच्ची के साथ रेप किया. इधर मासूम के परिवार वाले लापता बच्ची को तलाशते रहे. उन्होंने थाने में बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.

मासूम की हालत नाजुक
पुलिस ने तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों बाद बच्ची उसके परिवार वालों को बेसुध हालत में मिली. इसके बाद पुलिस की मदद से मासूम को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. उसकी हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. यहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित मासूम बच्ची बेहद गरीब परिवार से है. वो अपनी दादी के साथ रहती है. उसका पूरा परिवार भीख मांग कर गुजारा करता है.

आदतन अपराधी है ‌आरोपी
पुलिस ने जीवन ज्योति कॉलोनी के रहने वाले आरोपी राकेश बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है आरोपी आदतन अपराधी है. उसने 12 साल  4 साल की मासूम के साथ रेप किया था. जिसकी सजा काटकर वह हाल ही में जेल से बाहर आया था. अब उसने एक 5 साल की मासूम के साथ रेप किया. पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close