डिंपल कपाड़िया के ‘धोखे’ से बिखर गए थे राजेश खन्ना, जब खुलकर कहा था, ‘मुझे ड्रॉइंगरूम डॉल नहीं चाहिए बल्कि…

डिंपल कपाड़िया फिल्म ‘बॉबी’ से सिनेमा की दुनिया में आने वाली थीं. लेकिन वो स्टारडम का स्वाद चखतीं उससे पहले ही वो राजेश खन्ना की पत्नी बन चुकी थीं. ‘बॉबी’ की रिलीज से 6 महीने पहले, मार्च, 1973 में राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी कर ली. अपने पसंदीदा सुपरस्टार की पत्नी बनने का फैसला डिंपल के लिए किसी रुहानी सपने से कम नहीं था लेकिन फिर ये सपना टूट गया.
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के बीच हुआ प्यार जितना लोगों के लिए आश्चर्य का विषय था, उतना ही उनका अलग होना भी सुर्खियों में छाया रहा था. 16 साल की डिंपल को अपनी पत्नी बनाते हुए राजेश खन्ना ने एक शर्त साफ रखी थी, ‘उन्हें एक एक्ट्रेस पत्नी के रूप में नहीं चाहिए.’ उन्होंने शादी के पहले ही डिंपल कपाड़िया से ये बात साफ कर दी थी कि शादी के बाद डिंपल काम नहीं करेंगी. उस दौर के सुपरस्टार को अपना पति चुनने के लिए डिंपल इतनी उत्साहित थीं कि उन्होंने इस शर्त को खुशी-खुशी मान भी लिया. लेकिन कुछ ही सालों बाद जो हाल इस रिश्ते को हुआ, उसने राजेश खन्ना को तोड़ दिया था. अपनी इस टूटी शादी पर राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. इस इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने बताया कि अपनी पत्नी से मिले धोखे से वो कितने आहत हैं.
डिंपल कपाड़िया फिल्म ‘बॉबी’ से सिनेमा की दुनिया में आने वाली थीं. लेकिन वो स्टारडम का स्वाद चखतीं उससे पहले ही उनकी दुनिया बदल गई. ‘बॉबी’ की रिलीज से 6 महीने पहले, मार्च, 1973 में राजेश खन्ना ने डिंपल को अपनी पत्नी बना लिया. शादी के वक्त 16 साल की डिंपल से राजेश 15 साल बड़े थे. लेकिन अपने पसंदीदा सुपरस्टार की पत्नी बनने का फैसला डिंपल के लिए किसी रुहानी सपने से कम नहीं था. लेकिन 10 सालों के सफर में ही सबकुछ बदल गया और 1984 में डिंपल-राजेश अलग हो गए.

काका ने एक कड़ी में 15 हिट फिल्में दी थीं. उनकी इन फिल्मों के कारण देश में उन्हें एक दमदार सितारा माना जाता था. पत्नी डिंंपल और बेटी ट्विंकल के साथ.
मेरी पत्नी बनना है तो एक्टिंग नहीं कर सकती
अपनी शादी टूटने के बाद राजेश खन्ना ने स्टारडस्ट मैगजीन को एक इंटरव्यू में अपनी इस शादी पर खुलकर बात की थी. राजेश खन्ना से पूछा गया कि क्या आपको नहीं लगता कि आपने एक यंग लड़की के सपनों को खत्म कर दिया. इसपर राजेश खन्ना ने कहा, ‘मैंने डिंपल से शादी की क्योंकि मैं अंजू (एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू) को अपने आप से दूर करना चाहता था. मैं उससे अलग हो गया था, लेकिन मैं जानता था कि हमेशा की तरह मैं एक बार फिर उसके पास लौट जाउंगा. अहमदाबाद के इवेंट में मैंने पहली बार डिंपल का हाथ पकड़ा था और उसने मुझे कहा था, ‘क्या आप हमेशा के लिए ये हाथ पकड़ेंगे?’ मैं स्तब्ध रहा गया था लेकिन इतनी भीड़ में इस बात का जवाब नहीं दे पाया था.’