मनोरंजन

कहां गायब हैं ‘सूरज राठी’, शो पर एक्ट्रेस से लिया था पंगा, 14 साल छोटी लड़की से की शादी और छोड़ दी एक्टिंग

सालों पहले टेलीकास्ट होने वाला शो ‘दीया और बाती’ टीवी के सबसे लोकप्रिय शोज की लिस्ट में शुमार था. इस शो ने एक्टर अनस राशिद और एक्ट्रेस दीपिका सिंह को घर-घर में पहचान दिलाई थी. लेकिन इस शो की जबरदस्त सफलता के बाद अनस राशिद ने टीवी की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. तो चलिए बताते हैं इन दिनों ये एक्टर कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

नई दिल्ली.

सालों पहले टेलीकास्ट होने वाला शो ‘दीया और बाती हम’ एक समय पर टीवी का सबसे लोकप्रिय शो था. इस शो के लीड एक्टर्स ने ऑडियंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी. ‘दीया और बाती हम’ में ‘संध्या’ और ‘सूरज’ बन एक्ट्रेस दीपिका सिंह और एक्टर अनस राशिद छोटे पर्दे पर छा गए थे. लेकिन इस लोकप्रिय शो की जबरदस्त सफलता के बाद अनस राशिद ने टीवी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. ऐसे में एक्टर के फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर इन दिनों वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

पर्दे पर भले ही ‘सूरज’ और ‘संध्या’ रोमांस करते नजर आते थे, लेकिन असल में इन दोनों एक्टर्स में जरा भी नहीं बनती थी. एक बार सेट पर हुई गलतफहमी के चलते एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अनस को सबके सामने झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया था. इस वाकये के बाद इन दोनों ने पूरे शो के दौरान कभी एक-दूसरे से बात नहीं की थी और इसका शो की टीआरपी पर काफी बुरा असर पड़ा था.

2017 में किया था निकाह-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी को अलविदा कहने के पीछे एक्ट्रेस संग हुआ विवाद भी एक कारण हो सकता है.  ‘दीया और बाती’ अनस राशिद के करियर का आखिरी शो था. उसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया से मुंह मोड़ लिया और अब ना ही वह किसी अवॉर्ड शो में या विज्ञापन में दिखाई देते हैं. अनस अब ग्लैमर वर्ल्ड से काफी दूर अपने परिवार के साथ आम जिंदगी जीते हैं. ये एक्टर अपनी निजी जिंदगी के चलते भी सुर्खियों में रहे थे. साल 2017 में वह शादी के बंधन में बंध गए थे.

कई सीरियल्स में किया था काम-
उन्होंने 14 साल छोटी लड़की से शादी करके हलचल मचा दी थी. अनस राशिद की पत्नी भी इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं. अनस राशिद ने साल 2006 में सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद उन्हें ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘ऐसे करो न विदा’ जैसे कई सीरियल्स में देखा गया था. लेकिन उन्हें असल पहचान ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ से मिली थी.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close