मनोरंजन

Viral Video: थलाइवर का जापानियों पर चढ़ा बुखार, फिल्म देखने पहुंच गए चेन्नई, ‘जेलर’ का फोटो लिए कहा ‘हुकुम’

 रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ना सिर्फ देश में ​बल्कि विदेश में भी उनकी फिल्म के चर्चे हैं. इस कड़ी में एक जापानी कपल खास तौर पर ‘जेलर’ देखने चेन्नई पहुंच गया.

मुंबई.

रजनीकांत (Rajnikanth) की कोई फिल्म आए और हंगामा ना बरपे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. थलाइवर की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी रजनी के नाम का डंका बजता है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज देशभर में रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) को लेकर उत्साह बना हुआ है. फिल्म को लेकर इतना क्रेज है कि एक जापानी कपल खास तौर पर चेन्नई पहुंच गया ताकि रजनीकांत की फिल्म देख सकें. अब इस कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रजनीकांत की ​250 करोड़ी फिल्म 10 अगस्त को सभी जगहों पर रिलीज हो चुकी है.​ फिल्म को लेकर शुरुआत रुझान पॉजिटिव आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि नेल्सन दिलीप कुमार निर्देशित यह फिल्म ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बना लेगी. फिल्म यूएसए में पहले ही एडवांस बुकिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड बना चुकी है. फिल्म को लेकर इतना उत्साह है कि कई कम्पनियों ने आज की छुट्टी घोषित कर ​दी है. अब इस कड़ी में जापानी कपल का नाम भी जुड़ गया है.

इंटरनेट पर छा रहा जापानी कपल
जापानी कपल का एक वीडिया पीटीआई की ओर से साझा किया गया है. इस वीडियो में जापानी कपल का उत्साह रजनी की फिल्म ‘जेलर’ को लेकर साफ दिख रहा है. ये दोनों खास तौर से ओसाका से चेन्नई आए हैं ताकि रनजीकांत की फिल्म देख सकें. दोनों इतने एक्साइटेड हैं कि फिल्म की कुछ लाइन भी याद कर चुके हैं. जापानी फैंस का रजनीकांत के लिए यह प्यार देखकर अब सोशल मीडिया पर लोग दोनों की तारीफ कर रहे हैं. यह कपल रजनीकांत इतना बड़ा फैन है कि दोनों ने ‘जेलर’ प्रिंट की टीशर्ट पहनकर फिल्म देखी.

 

बता दें ‘जेलर’ 10 अगस्त को आज सभी जगह रिलीज हुई है. फिल्म में राम्या कृष्णन, मोहनलाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ खास भूमिका में हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close