देश

अब देश में ‘भारत माता’ शब्द असंसदीय हो गया, लोकसभा में दिए भाषण से शब्द हटाए जाने पर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उनके द्वारा दिए गए वक्तव्य के कुछ अंश सदन की कार्यवाही से हटाए जाने को लेकर कहा कि ऐसा लग रहा है कि अब देश में ‘भारत माता’ शब्द असंसदीय हो गया है।

नेशनल डेस्क:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उनके द्वारा दिए गए वक्तव्य के कुछ अंश सदन की कार्यवाही से हटाए जाने को लेकर कहा कि ऐसा लग रहा है कि अब देश में ‘भारत माता’ शब्द असंसदीय हो गया है। कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो के अनुसार, लोकसभा की कार्यवाही से भाषण के कुछ अंश हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर संसद परिसर में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि ‘भारत माता’ अब हमारे देश में एक असंसदीय शब्द है।”

लोकसभा में राहुल गांधी का पीएम पर निशाना 
उन्होंने मणिपुर की स्थिति को लेकर बुधवार को लोकसभा में केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया था और आरोप लगाया था कि पूर्वोत्तर के इस राज्य को इस स्थिति में पहुंचाने वाले लोग देशप्रेमी नहीं हैं। गांधी ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर उन पर निशाना साधा था और दावा किया था कि प्रधानमंत्री इस राज्य को हिंदुस्तान (का हिस्सा) नहीं समझते। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर उनके संबोधन के कुछ अंश को हटा दिया गया।

‘संसद TV ने राहुल गांधी को सिर्फ चार मिनट दिखाया’
कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि संसद टीवी ने मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में दिए गए राहुल गांधी का सिर्फ चार मिनट का ही भाषण दिखाया है जबकि उन्होंने 16 मिनट तक इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। राहुल गांधी सदन में मणिपुर पर 15 मिनट 42 सेकंड बोले। इस दौरान संसद टीवी पर 11 मिनट 08 सेकंड तक स्पीकर ओम बिरला जी को दिखाया गया। राहुल गांधी को सिर्फ चार मिनट दिखाया गया।” कांग्रेस ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान की आवाज़ नहीं सुनते हैं, बल्कि ‘इनकी’ आवाज़ सुनते हैं। यह कहते हुए राहुल जी ने सदन में एक तस्वीर दिखाई लेकिन तब संसद टीवी का कैमरा स्पीकर ओम बिरला जी पर टिका रहा। पूरा देश जानता है ऐसा क्यों हुआ-‘दोस्ती बनी रहे’।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close