डेब्यू पर ठोका था शतक, फिर 11 साल काटा वनवास, ‘केकड़े’ जैसी स्टांस से खूब बनाए रन, अब पाकिस्तान से नहीं खेलेगा

बाएं हाथ के बैटर फवाद आलम अब पाकिस्तान की तरफ से खेलते नजर नहीं आएंगे. वो अब अमेरिका में अपना क्रिकेट करियर आगे बढ़ाएंगे. फवाद ने 2009 में अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक ठोका था. इसके बाद दो मैच उन्होंने और खेले और फिर 11 साल के लिए टीम से बाहर हो गए थे. फवाद का घरेलू क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड है उन्होंने 50 से अधिक शतक जमाए हैं.
नई दिल्ली.
टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बैटर फवाद आलम ने अपने 15 साल के पाकिस्तान करियर को अलविदा कह दिया है. 37 साल के आलम माइनर लीग क्रिकेट टी20 में शिकागो किंग्समेन के लिए एक ‘स्थानीय’ खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे. यह टूर्नामेंट हाल ही में अमेरिका में खत्म हुए मेजर लीग क्रिकेट यानी MLC का आधार है. वह समी असलम, हम्माद आजम, सैफ बदर और मोहम्मद मोहसिन जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लंबी सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका को अपना नया ठिकाना बना लिया है.
फवाद आलम ने पाकिस्तान के लिए 2007 में वनडे और 2009 में टेस्ट डेब्यू किया था. उनका वनडे डेब्यू तो यादगार नहीं रहा था क्योंकि वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे लेकिन पहले टेस्ट में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 168 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, 2 टेस्ट और खेलने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और 11 साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी.
फवाद ने 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का चौथा टेस्ट खेला था. इस बार उनके लिए वापसी अच्छी रही थी और उन्होंने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक ठोके थे. हालांकि, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाटा विकेट पर भी वो घरेलू टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में 33 रन ही बना पाए थे. इसके बाद पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में भी नाकाम रहे थे. इसके बाद उनकी टीम से छुट्टी हो गई थी और अबतक वापसी नहीं हुई.
फवाद की स्टांस को लेकर काफी आलोचना हुई
फवाद आलम 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे लेकिन इस विश्व कप के बाद वो 11 टी20 मैच और खेल पाए थे. उनकी तकनीक और अजीबोगरीब स्टांस को लेकर काफी आलोचना होती थी. उनकी स्टांस कुछ-कुछ केकड़े जैसी नजर आती है. वो वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल की तरह ही स्टांस लेकर बल्लेबाजी करते हैं. फवाद ने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट, 38 वनडे और 24 टी20 खेले हैं. इसमें उन्होंने 2 हजार से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 6 शतक ठोके हैं.