जेम्स एंडरसन ने बताई राज की बात, स्टोक्स और मैकुलम की वजह से ब्रॉड के संन्यास में हुई देरी
ब्रॉड के संन्यास के बाद उनके साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ा खुलासा किया है. आईएएनएस हिंदी की खबर के अनुसार ब्रॉड पिछले सीजन में ही सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बारे में विचार कर रहे थे, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उस दौरान उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था.
नई दिल्ली.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अपने लंबे क्रिकेट करियर को विराम दे दिया है. 37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ‘द एशेज 2023’ के आखिरी मुकाबले के एक दिन पहले संन्यास का ऐलान किया था. ब्रॉड के संन्यास के बाद उनके साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ा खुलासा किया है. आईएएनएस हिंदी की खबर के अनुसार ब्रॉड पिछले सीजन में ही सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बारे में विचार कर रहे थे, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उस दौरान उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था. यानि स्टोक्स और मैकुलम की वजह से ब्रॉड के संन्यास लेने में देरी हुई.
‘द एशेज 2023’ में चमके स्टुअर्ट ब्रॉड:
स्टुअर्ट ब्रॉड का एशेज के आखिरी मुकाबले में प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए ‘एशेज 2023’ के सभी मुकाबलों में शिरकत किया. इस बीच वह 22 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इंग्लिश दिग्गज तेज गेंदबाज को पहले मुकाबले में छह, दूसरे में पांच, तीसरे में पांच, चौथे में दो और पांचवें मुकाबले में चार सफलता हाथ लगी.
स्टुअर्ट ब्रॉड का क्रिकेट करियर:
स्टुअर्ट ब्रॉड अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 344 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनको 485 पारियों में कुल 847 सफलता हाथ लगी. ब्रॉड के नाम टेस्ट क्रिकेट की 309 पारियों में 27.68 की औसत से 604, वनडे की 121 पारियों में 30.13 की औसत से 178 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 55 पारियों में 22.94 की औसत से 55 सफलता दर्ज है.
वहीं बल्लेबाजी के दौरान वह टेस्ट क्रिकेट की 244 पारियों में 17.95 की औसत से 3662, वनडे की 68 पारियों में 12.3 की औसत से 529 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 26 पारियों में 7.38 की औसत से 118 रन बनाने में कामयाब रहे. ब्रॉड के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 13 अर्द्धशतक दर्ज है.