सभी राज्य

Nuh Violence: 600-700 दंगाइयों ने किया पुलिसवालों पर हमला, बेहद खतरनाक थे इरादे, FIR में सामने आया सच

 हरियाणा में हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. नूंह में दो होमगार्ड सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जहां भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की थी, जबकि गुरुग्राम में एक मस्जिद में एक नायब इमाम की हत्या कर दी गई.

नूंह.

नूंह जिले में हिंसा के संबंध में हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी (एफआईआर) यह इशारा करती है कि पुलिस पर हमला करने के लिए एक ‘सुनियोजित साजिश’ की गई थी. इतना ही नहीं, ‘पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने’ की धमकियों की बात भी सामने आई है. एफआईआर में कहा गया है कि नूंह में कई जगहों पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने जानलेवा इरादे से पुलिस पर हमला किया.

साइबर सेल पुलिस स्टेशन पर हमले के संबंध में, एक प्राथमिकी में कहा गया है कि सैकड़ों लोगों ने इसे घेर लिया था, पथराव किया और नारे लगाए कि ‘वे पुलिसकर्मियों को जिंदा जला देंगे’. एफआईआर में जिक्र किया गया है कि इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एक बस का उपयोग करके पुलिस स्टेशन के मुख्य द्वार और दीवार को तोड़ दिया, कार्यालय के शीर्ष पर चढ़ गए और अवैध हथियारों का इस्तेमाल करके पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

इसमें कहा गया है कि पुलिसकर्मियों ने पहले आंसू गैस का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और फिर आत्मरक्षा में उन्हें 100 राउंड से अधिक गोलियां चलानी पड़ीं. एफआईआर में कहा गया है, ‘प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन परिसर के अंदर 15 से अधिक वाहनों को जला दिया और अतिरिक्त सुरक्षा बल के पहुंचने के बाद ही वहां से तुरंत चले गए, लेकिन पुलिसकर्मियों को मारने की चेतावनी देते रहे.’

एक अन्य एफआईआर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही यात्रा के दौरान नूंह में 600-700 प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर हमला करने की बात कही गई है. इसमें कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक नारे लगाते हुए उन पर गोलीबारी की. यह नूंह के नल्हड़ इलाके में नलकेश्वर मंदिर में हुआ, जहां से जुलूस शुरू होना था.

प्रदर्शनकारियों के हमले में दो होम गार्डों की मौत हो गई, जिन्होंने उनके वाहन में आग लगा दी. मंगलवार को भीड़ ने एक मस्जिद पर देर रात हुए हमले में एक मौलवी की हत्या कर दी. पुलिस की प्राथमिकियों से यह स्पष्ट होता है कि प्रदर्शनकारी बंदूकों, लाठियों और डंडों से अच्छी तरह से लैस थे और उन्होंने पुलिस को निशाना बनाया.

हरियाणा के नूंह, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, पलवल और झज्जर जिलों में अभी भी धारा 144 लागू है. नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल की 14 कंपनियां मौके पर हैं, जबकि शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशनों की टीमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रख रही हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close