मोदी का संबोधन, केजरीवाल का संवाद तो नड्डा करेंगे रोड शो, गुजरात में बढ़ी राजनीतिक दलों की सक्रियता

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है। पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में अपनी जमीन तैयार करने के प्रयास में जुटे हैं। वहीं सत्ताधारी बीजेपी अपनी पकड़ को और मजबूत करने में लगी है।
चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मेयर समिट (Mayor Summit) को संबोधित करेंगे और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) मोरबी में रोड शो करेंगे। वहीं सियासी जमीन की तलाश में जुटे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) वडोदरा (Vadodara) के टाउन हॉल में लोगों के साथ संवाद करेंगे।
PM का मेयर समिट
प्रधानमंत्री मोदी आज डिजिटल तरीके से अपने संबोधन से राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वह शहरी विकास पर आमंत्रित अतिथियों का मार्गदर्शन करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन बीजेपी के सुशासन प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल होंगे।
जेपी नड्डा का कार्यक्रम
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार को गांधीनगर में बीजेपी किसान मोर्चा की नमो किसान पंचायत ई-बाइक कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे। इसके बाद गांधीनगर में मेयर समिट में भाग लेंगे और दोपहर बाद राजकोट में म्युनिसिपल कॉपोर्रेशन के सदस्यों, म्युनिसिपलिटी काउंसिलर्स और को-ऑपरेटिव संगठनों के चुने हुए प्रतिनिधियों के एक विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मंगलवार शाम को ही नड्डा मोरबी में एक भव्य रोड शो करेंगे और रात में गांधीनगर में वीरांजलि कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
अगले दिन, बुधवार को जेपी नड्डा सुबह प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक कर पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा करने के साथ-साथ चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद नड्डा गुजरात से बीजेपी के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद उनका अहमदाबाद में एक संबोधन का भी कार्यक्रम है।
अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आज यानी मंगलवार को वडोदरा के दौरे पर पहुंच रहे हैं। यहां वो शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे। केजरीवाल पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे फिर टाउन हॉल जाएंगे।