शौच के लिए गई नाबालिग के साथ दरिंदगी, मुंह पर कपड़ा बांधकर युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक सुनी उर्फ़ छोटू पुत्र जगदीश लोधा ने उसे पकड़ लिया और सुआफी से मुंह, हाथ पैर बांधकर जबरदस्ती बलात्कार किया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 376, 342 और पॉक्सो एक्ट की धारा 3 व 4 में मामला दर्ज कर लिया है.
धौलपुर
राजस्थान के कंचनपुर थाना इलाके में 15 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता घर से शौच के लिए नकली थी, तभी आरोपी ने उसे बंधक बना लिया और बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग रेप सम्बन्धी मेडिकल कराकर उसके बयान दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया हैं कि 29 जुलाई को वह अपनी पत्नी को बाड़ी उपखंड में इलाज के लिए ले गया था और उसकी बच्ची एवं बच्चा घर पर रह गए थे. तभी रात 8 बजे उसकी नाबालिग 15 वर्षीय पुत्री घर के पास खेत में शौच के लिए गई थी. जब वह एक घंटे में घर वापस नहीं लौटी तो उसके भाई भतीजे उसे तलाश करने गए. तभी देर रात दो बजे उसकी नाबालिग पुत्री उन्हें मिली.
नाबालिग के हाथ-पैर बांधकर किया रेप
रिपोर्ट में बताया है कि नाबालिग के हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए मिले. उसके भाई ने नाबालिग पुत्री का मुंह और हाथ पैर खोले तो पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक सुनी उर्फ़ छोटू पुत्र जगदीश लोधा ने उसे पकड़ लिया और सुआफी से मुंह, हाथ पैर बांधकर जबरदस्ती बलात्कार किया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 376, 342 और पॉक्सो एक्ट की धारा 3 व 4 में मामला दर्ज कर लिया है.