देश

मतभेदों को दरकिनार कर भाजपा को सत्ता से हटाने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत : लालू

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विपक्षी दलों के नेताओं से आपसी मतभेद भुलाकर अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया

पटना

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार को विपक्षी दलों के नेताओं से आपसी मतभेद भुलाकर अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाने की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया ।

श्री यादव ने यहां अपने बड़े पुत्र और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित छात्र राजद भारत के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता से भाजपा को हटाने के लिए आपसी मतभेदों को दूर करने और रणनीति को अंतिम रूप देने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

राजद प्रमुख ने कहा कि” हम पहले ही पटना और बेंगलुरु में बैठकें कर चुके हैं और भाजपा को सत्ता से बाहर करने की रणनीति बनाने के लिए मुंबई में फिर बैठेंगे। हम हर सीट पर आमने-सामने की लड़ाई की तैयारी में है। इस बार लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच में होगी और इस लड़ाई में जीत इंडिया की होगी ।” उन्होंने दावा किया कि इस बार विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया 400 सीटों पर जीतेगा ।

श्री यादव ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक ढांचा और संविधान के लिए भाजपा गंभीर खतरा है। भाजपा देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने पर तूली हुई है लेकिन इस देश की जनता उन्हें किसी कीमत पर इसकी अनुमति नहीं देगी । उन्होंने जोर देकर कहा कि बाबासाहब भीम राव अंबेडकर के विचार और दर्शन को समाप्त करने की भाजपा की साजिश को वह कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे ।

राजद प्रमुख ने अपने ही अंदाज में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले लोकसभा चुनाव में सत्ता से बाहर होने के बाद बर्गर और पिज्जा खाने का उचित जगह चुनने के लिए दुनिया भर के कई देशों की यात्रा कर रहे हैं। उन्हें पता है कि अब वे फिर से सत्ता में आने वाले नहीं है ।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button