सभी राज्य
मोदी सरकार को अपनी छवि की चिंता है, मणिपुर के लोगों की नहीं : ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार को मणिपुर की कुकी महिलाओं इज्जत की नहीं बल्कि अपनी छवि की चिंता है।
हैदराबाद
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार को मणिपुर की कुकी महिलाओं इज्जत की नहीं बल्कि अपनी छवि की चिंता है।
श्री ओवैसी ने ट्विटर पर कहा, यह शर्म की बात है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा था कि मणिपुर का वीडियो मोदी सरकार को शर्मिंदा करने की साजिश थी और संसद सत्र की पूर्व संध्या पर ‘लीक’ हुआ था। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा मई से जारी है, वीडियो महीनों पुराना है। लेकिन कार्रवाई इसके वायरल होने के बाद ही की गई।