मनोरंजन

सलमान खान से पहले बॉलीवुड में एंट्री मार चुका था असली ‘भाईजान’, पहले ड्राइवर और फ‍िर बने सुपरस्‍टार

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के ‘भाईजान’ कहलाते हैं. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं उस एक्‍टर के बारे में जो बॉलवुड का असली भाईजान था. ये भाईजान तो सलमान के पैदा होने से पहले ही स‍िनेमा की दुनिया में एंट्री मार चुका था. 9 साल की उम्र में पहली फिल्‍म करने वाले इस स‍ितारे को ट्रेन में प‍िपरमेंट बेचने से लेकर ड्राइवरी करने तक, कई काम करने पड़े.

बॉलीवुड में आज जब भी ‘भाईजान’ का ज‍िक्र आता है, तो सबसे पहले सलमान खान का नाम ही द‍िमाग में आता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री का असली ‘भाईजान’ तब इस इंडस्‍ट्री में एंट्री मार चुका था, जब सलमान खान तो पैदा भी नहीं हुए थे. फिल्‍म इंडस्‍ट्री का ये असली ‘भाईजान’ असल में मुंबई के एक इलाके का दादा था, जो हफ्ता वसूल करता था और बाद में फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सुपरस्‍टार बनकर छा गया. 300 से ज्‍यादा फिल्‍मों नजर आए इस एक्‍टर ने फिल्‍मों में आने से पहले ड्राइवर बनने से लेकर ट्रेन में सामान बेचने तक कई काम क‍िए थे.

जब फिल्‍मों की लाइटों से हो गई च‍िढ़
ये ‘भाईजान’ थे ह‍िंदी स‍िनेमा के जानेमाने कॉमेडि‍यन और एक्‍टर महमूद. महमूद फिल्‍मों में आने से पहले असल में मुंबई के मुलुंड इलाके के दादा थे, जो लोगों से हफ्ता वसूल करते थे. अपनी ज‍िंदगी के इसी दौर में महमूद को ‘भाईजान’ कहा जाने लगा और वो सालों तक इसी नाम से जाने जाते थे. महमूद ने महज 9 साल की उम्र में ही अपनी पहली फिल्‍म ‘क‍िस्‍मत’ की थी. 1943 में अशोक कुमार और मुमताज शांति की फिल्‍म ‘क‍िस्‍मत’ उस दौर की सुपरह‍िट फिल्‍म थी. लेकिन 9 साल के महमूद को फिल्‍मों की शूट‍िंग में इस्‍तेमाल होने वाली बड़ी-बड़ी लाइटों से ऐसी च‍िढ़ मची कि उन्‍होंने इस फिल्‍मी दुनिया से दूरी बना ली.

ट्रेनों में बेची प‍िपरमेंट, कभी बने ड्राइवर
महमूद फिल्‍मों से तो दूर हो गए लेकिन शायद ज‍िंदगी ऐसा नहीं चाहती थी. अपने जमाने के मशहूर उनके एक्‍टर प‍िता मुमताज अली शराब में ऐसे डूबे कि सब बर्बाद हो गया. कमाने के लाले पड़ गए, तो महमूद को ट्रेनों में प‍िपरमेंट बेचना पड़ा. सन 1978 में एक मैग्‍जीन को द‍िए इंटरव्‍यू में महमूद ने बताया कि वो मुंबई की स‍िर्फ उन ट्रेनों में प‍िपरमेंट बेचते थे जो सबर्बन में चलती हैं, ताकि उनके प‍िता के जानकार उन्‍हें देख न लें. बड़े होते गए तो धीरे-धीरे मुंबई के मुलुंड इलाके के दादा बन गए और व्‍यापार‍ियों से हफ्ता वसूलने लगे. हालांकि उनका कहना था कि वो ‘अच्‍छे गुंडे’ थे जैसे फिल्‍मों में हीरो होते हैं. महमूद ने कई सालों तक ड्राइवर का काम भी क‍िया.

salman khan, mehmood, mehmood ali, mehmood real name, who is bollywood bhaijaan, mehmood movies, mehmood life story, mehmood comedy, Not Salman Khan comedian Mehmood was the real Bhaijaan of Bollywood, Mehmood sold peppermint in trains, bollywood old starts

महमूद ने अपने 4 दशक के करियर में 300 से ज्‍यादा फ‍िल्‍मों में काम क‍िया.

मुझे तो एक्‍टर ही बनना है…
पर गरीबी के इन द‍िनों में कई काम करने के दौरान एक बार फिर वह फिल्‍मी दुनिया से जुड़ने लगे और पी एल संतोषी (न‍िर्देशक राजकुमार संतोषी के प‍िता) के अस‍िस्‍टेंट प्रोडक्‍शन मैनेजर बन गए. एक द‍िन जब जून‍ियर एक्‍टर नहीं आया तो उसका तीन द‍िन का छोटा सा रोल महमूद को द‍िया गया, ज‍िसके ल‍िए उन्‍हें 300 रूपए म‍िले. महमूद ने इस इंटरव्‍यू में कहा, ‘तब मुझे एहसास हुआ कि जो मैं अभी नौकरी कर रहा हूं, उसकी 4 महीने की सैलरी इसके बराबर है, और वो भी स‍िर्फ 3 द‍िनों के लिए. बस, मैं तभी समझ गया कि मुझे क्‍या करना है. मुझे एक्‍टर बनना है.’

महमूद ने कहा कि 1958 से लेकर 1973 वो फिल्‍मी दुनिया में टॉप पर रहे. महमूद ने ‘बॉम्‍बे टू गोवा’, ‘पड़ोसन’, ‘कुंवारा बाप’, ‘भूत बंगला’, ‘गुमनाम’, ‘सबसे बड़ा रुपैया’ जैसी कई सुपरह‍िट फिल्‍मों में काम क‍िया. महमूद की कॉमेडी का दौर एक समय में वो था, जब फिल्‍म का हीरो भी महमूद के आगे फीका पड़ जाता था. 4 दशकों के अपने करियर में महमूद ने 300 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम क‍िया. महमूद ने मीना कुमारी की बहन मधु से शादी की थी. स‍िंंगर लकी अली, मेहमूद के ही बेटे हैं. 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close