महिला को पेड़ से बांधा, कपड़े फाड़े, फिर जलाकर मारने की भी कोशिश

पीड़िता के मुताबिक वह घर में सो रही थी. उसी दौरान सुसुरालवाले और आस-पड़ोस के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर जबरदस्ती घर घुसे और घसीटते हुए उसे चौराहे पर ले गये. वहां पेड़ में बांधकर पीटा. और कपड़े फाड़ डाले.
गिरिडीह.
झारखंड के गिरिडीह जिले में सरिया प्रखंड के छोटकी सरिया गांव में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. एक महिला को बीच चौराहे पर पेड़ से बांधकर चीरहरण और जलाकर मारने का प्रयास किया गया. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को बचा लिया. घटना एक माह पुरानी है.
पीड़िता ने अपने ससुरालवालों और आस-पड़ोस के लोगों पर आरोप लगाया कि वे लोग उन्हें ससुराल से बेदखल करना चाहते हैं. पीड़िता विधवा है और उनके दो बच्चे हैं. पीड़िता के मुताबिक वह घर में सो रही थी. उसी दौरान सुसुरालवाले और आस-पड़ोस के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर जबरदस्ती घर घुसे और घसीटते हुए उसे चौराहे पर ले गये. वहां पेड़ में बांधकर पीटा. और कपड़े फाड़ डाले. दो घंटे तक ये सिलसिला चलता रहा. इसी दोनों बच्चे रोते रहे. लेकिन किसी को दया नहीं आई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को भीड़ से छुड़ाया. हालांकि पीड़िता ने आरोपियों पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने को लेकर पुलिस पर नाराजगी जताई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. केस दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये हैं. उधर पुलिस मामले पर चुप्पी साध ली है. घटना एक माह पुरानी है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब सामने आई है.