आलिया भट्ट ही नहीं, पूजा भट्ट-महेश भट्ट भी नहीं हैं 12वीं पास? Bigg Boss OTT 2 पर खुली पोल

बिग बॉस ओटीटी 2 पर पूजा भट्ट सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं. उन्होंने दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ घर में एंट्री ली और पहले दिन से शो में एक्टिव दिखीं, फिर वो घरवालों के साथ बातचीत हो या नोकझोंक. हाल ही में पूजा ने चौंकाने वाले लेकिन सोचने पर मजबूर करने वाले अंदाज में अपनी शिक्षा को लेकर खुलासा किया.
नई दिल्ली.
बिग बॉस ओटीटी 2 अपने प्रीमियर के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो में रोज हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है. ड्रामा जैसा भी हो, लेकिन लोगों को शो देखने में मजा बहुत आ रहा है. जिया शंकर, जद हदीद और घर के बाकी लोगों मे शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए है. वहीं, पूजा भट्ट ने भी एक ऐसा खुलासा किया है, जिसको सुनने के बाद फैंस हैरान हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 पर पूजा भट्ट सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं. उन्होंने दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ घर में एंट्री ली और पहले दिन से शो में एक्टिव दिखीं, फिर वो घरवालों के साथ बातचीत हो या नोकझोंक. हाल ही में पूजा ने चौंकाने वाले लेकिन सोचने पर मजबूर करने वाले अंदाज में अपनी शिक्षा को लेकर खुलासा किया.
12वीं पास नहीं हैं महेश भट्ट-पूजा भट्ट
महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट के बारे में तो लोग जानते हैं कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग ही पूरी नहीं की है, लेकिन क्या आप जानते हैं महेश भट्ट और उनकी बड़ी बेटी पूजा भट्ट भी 12वीं पास नहीं है. यकीन नहीं हो रहा है न, लेकिन ये बात बिलकुल सच है. पूजा भट्ट ने बिग बॉस में अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर बड़ी बात रिवील की.
‘एजुकशन और डिग्री का आपस में कोई नाता नहीं’
पूजा इस बारे में खुलासा करती हुई दिखाई दी. पूजा भट्ट ने बताया कि उनके पिता महेश भट्ट और उन्होंने स्कूल से ड्रॉपऑफ कर लिया था. बिग बॉस के घर में अपने एक साथी कंटेस्टेंट के साथ बात करते हुए पूजा ने कहा कि एजुकशन और डिग्री का आपस में कोई नाता नहीं है, कोई सेंसेबल मैनर नहीं है. पूजा के मुताबिक, ‘एक डिग्री किसी इंसान की एजुकेशन को रिफ्लेक्ट कर सकती है, लेकिन डिफाइन नहीं कर सकती और न ही उसकी एबिलिटी बता सकती है’.
कैसे अंग्रेजी पर बनी कमांड?
पूजा कहती हैं, ‘मैं और मेरे पिता दोनों स्कूल ड्रॉपआउट हैं लेकिन यह चीज इशारा करती है कि डिग्री और एजुकेशन आपस में रिलेट नहीं करते.’ 12वीं पास भी नहीं है फिर कैसे अंग्रेजी भाषा पर अच्छी कमांड है? आप भी ये सोच रहे हैं तो पूजा ये भी बताती हैं उनकी अंग्रेजी में जो शानदार कमांड उनके पारसी इंस्टीट्यूट की बदौलत है.