सभी राज्य

ATS के इस सवाल का नहीं दे पाई सीमा हैदर जवाब? सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

महीने भर से एक नाम काफी चर्चा में है, फिर चाहे वो सोशल मीडिया हो या फिर गली मोहल्ले. हर तरफ एक ही नाम चाय है वो नाम है “प्रेम की दीवानी” सीमा हैदर का. जो की पाकिस्तान की रहने वाली है, लेकिन अपने प्यार सचिन  कई रास्तों को तय कर भारत आ पहुंची. एक तरफ सीमा हैदर को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ सीमा हैदर  की उग्रवादी  संगठन ISIS के साथ कनेक्शन होने की आशंका भी जताई जा रही है. जिसको लेकर सीमा हैदर से आज ATS कई देर  पूछताछ की, जिसमें पता चला की एक ऐसा सवाल था जिसका जवाब सीमा हैदर के पास था ही नहीं. चलिए जानते हैं की आखिर वो सवाल है कौनसा और क्यों सीमा हैदर के सामने चुप्पी के बादल छा गए?

PUBG खेल सीमा ने कैसे सीखी हिंदी?

सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली है, और जब से वो भारत आई है तब-से ही वो हमेशा यही कहते हुए नज़र आयी हैं की सचिन के साथ उनका रिश्ता पब्जी के ज़रिये जुड़ा था. लेकिन देश में ऐसे बिना किसी भारतीय पासपोर्ट के रहना  काफी आशंका जनक था. जिस कारण ही लगातार सीमा हैदर की ओर संदेह की निगाह से देखा जा रहा है. सीमा से कई  सवाल किया गया की उन्हें इतनी अच्छी हिंदी आती कैसे है तो उसने बताया की PUBG गेम खेलने के वक़्त ही उसने  भारतीय लड़कों से बात करते-करते हिंदी भाषा सीख ली. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को दुश्मन मुल्क की नागरिक का ये दावा जैसे पच नहीं रहा है.

इस सवाल पर चुप हो गयी सीमा हैदर

सीमा हैदर हिंदी बोलने के साथ-साथ हिंगलिश भी काफी अच्छा बोल लेती है, और इसी बात को लेकर UP ATS को सीमा हैदर की ये बात हैरत में डाल रही है. जिसको लेकर ATS ने सीमा हैदर से 2 दिन की लम्बी पूछताछ की. जिसमें उससे ये सवाल किया गया की वो इतनी साफ़ हिंदी बोल कैसे लेती हैं? साथ ही वो अर्थ, अनर्थ, शरण जैसे शब्द इतनी आसानी से कैसे बोल पाती हैं? तो इसके जवाब में भी सीमा हैदर यही कहती है की उन्होंने ये सब सचिन से ही सीखा है. इसके बाद तुरंत ही यूपी  “एटीएस” के अफसरों ने सीमा हैदर से यहाँ कहा की सचिन मीणा तो खुद ही विशुद्ध हिंदी के शब्द नहीं बोल पाता, वो तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बोली बोलता है, तो फिर तुम्हें इसकी ट्रैनिंग दी किसने? तो इस सवाल को सुनते ही सीमा हैदर ने जैसे चुप्पी साध ली.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close