PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ ब्लैक आर्मबैंड बैंड पहनकर क्यों उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? जानें वजह

,नई दिल्ली
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। मेजबान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्लैक आर्म बैंड पहनकर मैदान पर उतरे हैं। पूर्व क्रिकेट रॉड मार्श को श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्टी बांधे हुए हैं।
रॉड मार्श का शुक्रवार को 74 साल की उम्र में निधन हुआ। मार्श को पिछले हफ्ते क्वींसलैंड में दिल का दौरा पड़ा और वह अपनी मृत्यु तक रॉयल एडिलेड अस्पताल में कोमा में थे। इस महान खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 96 टेस्ट खेले, जिसमें तीन टेस्ट शतक बनाए। वहीं विकेट के पीछे 355 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है। इस दौरे पर उन्हें तीन मैच की टेस्ट सीरीज के अलावा इतने मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का अंत 5 अप्रैल को खेले जाने वाले एकमात्र टी20 मैच से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था, उस दौरान उन्होंने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी, वहीं वनडे सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ किया था।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (सी), फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), इफ्तिखार अहमद, नौमान अली, साजिद खान, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड