घर में घुसकर तमंचे के बल पर विधवा से रेप, फिर आरोपी की बीवी ने पीड़िता को खिला दिया जहर

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक विधवा के साथ घर में घुसकर रेप किया गया. जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो कोई एक्शन नहीं लिया गया. लेकिन इसके बाद आरोपी की बीवी पीड़िता के घर पहुंची और उसे काफी जलील किया. इसके बाद आरोपी की बीवी ने पीड़िता को जहर की पुड़िया दे दी, जिसे खाने से उसकी मौत हो गई.
मृतिका के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी पुलिस ने कोई मदद नहीं की. पुलिस मदद करती तो हमारी बहन के साथ ऐसा हादसा नहीं होता. हमारे बेटे ने जब एसपी साहब को फोन किया तब कार्रवाई हुई. अगर पहले यह कार्रवाई करते तो हमारी बहन की जान बच जाती. मृतिका के भाई ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं, हम बच्चों के लिए मदद चाहते हैं. उनका कोई सहारा नहीं है. हमारी सरकार बच्चों के लिए जो मदद देगी वो हम लेने को तैयार है. हमें बस इंसांफ मिल जाये. हमारे मुख्यमंत्री जी इंसांफ ही देते हैं.
इस मामले में एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि थाना स्वार क्षेत्र के व्यक्ति ने एक तहरीर दी कि उसकी बहन अपने बच्चों के साथ घर में अकेले रह रही थी. 11/12 की रात्रि उसका पड़ोसी उसके घर में घुस आया और उसकी बहन के साथ बुरा काम किया. यह बात उसकी बहन ने अपने परिवार वालों को बताई थी. परिवार वाले इस बात पर विचार कर रहे थे, तभी उस महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके खाने से उसकी मौत हो गयी. इस मामले में बलात्कार और आत्महत्या को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.