क्राइम

घर में घुसकर तमंचे के बल पर विधवा से रेप, फिर आरोपी की बीवी ने पीड़िता को खिला दिया जहर

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक विधवा के साथ घर में घुसकर रेप किया गया. जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो कोई एक्शन नहीं लिया गया. लेकिन इसके बाद आरोपी की बीवी पीड़िता के घर पहुंची और उसे काफी जलील किया. इसके बाद आरोपी की बीवी ने पीड़िता को जहर की पुड़िया दे दी, जिसे खाने से उसकी मौत हो गई.

रामपुर
उत्तर प्रदेश के रामपुर में दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर पड़ोसी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं. मृतिका के भाई ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण उसकी बहन ने आत्महत्या की. अगर पुलिस कार्रवाई समय पर करती तो वह आत्महत्या नहीं करती. मृतक महिला के भाई ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसांफ की गुहार लगाई है. मृतिका के अनाथ हुए चार बच्चों को भी इंसांफ दिलाने की गुहार लगाई है.
कोतवाली स्वार क्षेत्र में अपने चार बच्चों के साथ अकेली रहने वाली महिला से उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने घर में घुसकर तमंचे की नोक पर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने महिला को धमकाया की अगर किसी को बताया तो बच्चों को जान से मार देगा. महिला के भाई ने बताया कि तमंचे के बल पर उसकी बहिन के साथ दुष्कर्म किया गया और किसी को बताने पर बच्चों को और उनकी बहन को जान से मारने की धमकी दी. हम उसे थाने लेकर आये और तहरीर दी, लेकिन काफी देर थाने पर बैठने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई तो हम घर वापस आ गये. मृतका के भाई ने बताया कि जब हम अपनी बहन को उसके ससुराल छोड़ आये तो आरोपी की बीबी ने उनकी बहन को भला बुरा बोला और जहर खाकर मरने को कहा. आरोपी की बीबी ने जहर की पुड़िया हमारी बहन की तरफ फेंकी. उसने पुड़िया उठाई और जहर खा लिया. जब हमें पता चला तो हम उसे लेकर रामपुर अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने  दम तोड़ दिया.

मृतिका के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी पुलिस ने कोई मदद नहीं की. पुलिस मदद करती तो हमारी बहन के साथ ऐसा हादसा नहीं होता. हमारे बेटे ने जब एसपी साहब को फोन किया तब कार्रवाई हुई. अगर पहले यह कार्रवाई करते तो हमारी बहन की जान बच जाती. मृतिका के भाई ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं, हम बच्चों के लिए मदद चाहते हैं. उनका कोई सहारा नहीं है. हमारी सरकार बच्चों के लिए जो मदद देगी वो हम लेने को तैयार है. हमें बस इंसांफ मिल जाये. हमारे मुख्यमंत्री जी इंसांफ ही देते हैं.

इस मामले में एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि थाना स्वार क्षेत्र के व्यक्ति ने एक तहरीर दी कि उसकी बहन अपने बच्चों के साथ घर में अकेले रह रही थी. 11/12 की रात्रि उसका पड़ोसी उसके घर में घुस आया और उसकी बहन के साथ बुरा काम किया. यह बात उसकी बहन ने अपने परिवार वालों को बताई थी. परिवार वाले इस बात पर विचार कर रहे थे, तभी उस महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके खाने से उसकी मौत हो गयी. इस मामले में बलात्कार और आत्महत्या को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close