MI से खेलने के लिए पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों ने छोड़ा देश, एक वर्ल्ड कप तक में उतरा, अब टी20 पर नजर
मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले 13 जुलाई से अमेरिका में शुरू हो रहे हैं. इसमें आईपीएल टीमें भी शिरकत कर रही हैं. टी20 लीग में खेलने के लिए पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों ने देश छोड़ने का फैसला किया है. इसमें एक तेज गेंदबाज है तो दूसरा ऑलराउंडर.
नई दिल्ली
टी20 लीग के कारण कई खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तक ठुकरा चुके हैं. लीग में अच्छा खास पैसा मिलने के कारण कई देश के खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. अब पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों हम्माद आजम और एहसान आदिल ने भी ऐसा ही कदम उठाया और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अच्छे भविष्य के लिए बधाई दी है. ये खिलाड़ी अब अमेरिका में टी20 लीग में खेलते हुए दिखेंगे. वहां 13 जुलाई से मेजर लीग क्रिकेट शुरू हो रहा है. इसमें एमआई न्यूयॉर्क की टीम भी उतर रही है. पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ी इसी टीम से खेलते हुए दिखेंगे.
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की ही एक और टीम अमेरिका में खेलते हुए दिखाई देगी. इसके लिए टीम ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एहसान आदिल और ऑलराउंडर हम्माद आजम को अपने साथ जोड़ा है. 6 टीमों का टूर्नामेंट 13 जुलाई से शुरू हो रहा है. 30 साल के आदिल ने पाकिस्तान की ओर से 3 टेस्ट में 5 और 6 वनडे में 4 विकेट झटके. उनके ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो देखें तो एहसान आदिल ने 68 मैच में 22 की औसत से 86 विकेट लिए हैं. 28 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में उतरे हम्माद
32 साल के हम्माद आजम की बात करें, तो वे पाकिस्तान की ओर से 2010 में अंडर-19 का वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. टीम तब रनरअप रही थी. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 11 वनडे में 80 तो 5 टी20 में 34 रन बनाए. उनके ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो हम्माद आजम 98 मैच में 1361 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 127 का है. 3 अर्धशतक जड़ा है. बतौर तेज गेंदबाज उन्होंने 75 विकेट भी लिए हैं. 12 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
नाइट राइडर्स और सुपर किंग्स भी
मेजर लीग क्रिकेट की बात करें, तो आईपीएल फ्रेंचाइजी की 2 और टीमें इसमें उतर रही हैं. इसमें लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स और टेक्सास सुपर किंग्स शामिल हैं. इसके अलावा सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स, सिएचल ऑस्कर्स और वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम भी टी20 लीग में खेलती हुई दिखाई देंगी. टूर्नामेंट 30 जुलाई तक चलेगा. एमआई टीम की बात करें, तो इसमें कायरन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, डेवाल्ड ब्रेविस, कैगिसो रबाडा और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे.