खेल

ndia vs Australia: उन्‍होंने आग दिखा दी, अब आएगा असली मजा…अश्विन ने कंगारुओं को दी खुली चुनौती

2017 के बाद टेस्‍ट सीरीज खेलने भारत आई ऑस्ट्रेलियाई टीम बेंगलुरु में जमकर अभ्‍यास कर रही है. सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. मेहमानों ने भारत में मिलने वाली अभ्‍यास पिचों पर सवाल उठाया था. टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इस पर दिलचस्‍प जवाब दिया है.

India vs Australia : अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के आरोप का दिया जवाब.

नई दिल्‍ली.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के तहत 4 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्‍ट 9 फरवरी से नागपुर में होगा. ऑस्ट्रेलिया से रवाना होने से पहले स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) और उस्‍मान ख्‍वाजा (Usman Khawaja) ने भारत में मिलने वाली अभ्‍यास पिचों को ‘बेमकसद’ बताया था. वहीं, पूर्व खिलाड़ी इयान हीली (Ian Healy) ने बीसीसीआई (Bcci) पर निशाना साधते हुए ‘भरोसे का कत्‍ल’ किए जाने की बात कही. टीम इंडिया के स्‍टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इन आरोपों पर कंगारुओं को मजेदार जवाब दिया है.

अश्विन ने कहा, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इयान हीली ने बयान दिया कि भारतीय टीम चाहती है कि ऑस्ट्रेलिया यहां आकर सहज महसूस न करे. उन्हें लगता है कि अभ्यास के लिए अलग तरह की पिच ऑस्ट्रेलिया को दी जाएगी. जहां तक मेरा मानना है तो इस बयान ने नया स्पार्क दे दिया. ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है, हमें ऐसा स्पार्क चाहिए न दोस्तों. हमने देखा कि स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने भी कुछ विवादित बातें कही है, तो अब मजा आएगा. स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ऑस्ट्रेलिया ने अभ्‍यास मैच न खेलने का फैसला किया है. उन्होंने पाकिस्तान के दौरे पर भी ऐसा किया था. आपको किसी सीरीज के लिए विदेश में ज्यादा समय रहना भी नहीं चाहिए, इससे थकान होती है.

गाबा जैसा विकेट देने का लगाया था आरोप
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बैटर उस्‍मान ख्‍वाजा ने भारत में अभ्‍यास मैच न खेलने के सवाल पर कहा था कि वहां अभ्यास मैच और वास्तविक मैच के लिए मिलने वाले विकेट बहुत अलग होते है. इसलिए इन पर खेलने का कोई मतलब नहीं है. उस्‍मान ने आरोप लगाया कि जब हम भारत में टेस्‍ट खेलते हैं तो विकेट स्पिनर के अनुकूल हो सकते हैं, लेकिन अभ्‍यास मैचों में उतरने पर वे हमें गाबा जैसे हरे विकेट देते हैं. इसका क्‍या मतलब है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button