Breaking News

लोकसभा चुनाव=लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन को आएंगी 300 सीटें:लालू यादव

लोकसभा चुनाव को लेकर लालू यादव ने किया बड़ा दावा, 2024 में महागठबंधन को आएंगी 300 सीटें……

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष कि सारी पार्टियां एक साथ मिलकर भाजपा को खिलाफ लड़ने की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीटों को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में 300 सीटें महागठबंधन के पास आएंगी। लालू यादव ने गुरुवार को पटना से दिल्ली पहुंचने पर दिया है।

पीएम हो उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए

 

जब पत्रकारों ने लालू से पूछा कि प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा? पटना में विपक्षी एकता की बैठक में आपने कहा था राहुल गांधी को कि शादी कर लीजिए। इस पर लालू ने जवाब दिया कि शादी की बात अलग है और पीएम बनने की बात अलग है। उन्होंने कहा कि जो भी पीएम हो उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए। जो लोग बिना पत्नी के प्रधानमंत्री आवास में रहते हैं, ये गलत है। ये ख़त्म होना चाहिए। चाहे कुछ भी हो जाए पत्नी के साथ रहो। लालू ने हमला बोलते हुए कहा कि जिसे पीएम मोदी भ्रष्ट कहते थे, उसे मंत्री बना दिया गया।

 

विपक्षी एकता की बैठक ने एक बड़ा संकेत दिया 

 

 

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के खिलाफ महागठबंधन तैयारी कर रहा है। हाल ही में पटना में हुई विपक्षी एकता की बैठक में कई राज्यों के सीएम और कुछ पूर्व सीएम भी पहुंचे थे।  इस मुलाकात ने एक बड़ा संकेत भी दिया। बैठक में ही निर्णय लिया गया कि दूसरी बैठक अब शिमला में होगी। हालाँकि, बाद में स्थान बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button