Breaking News

“लोकसभा चुनाव से पहले BJP में होगी बड़ी टूट”, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा दावा

श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा अफवाहों की पार्टी है और गलतबयानी कर जनता को दिग्भ्रमित करना उसका पेशा बन चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सिंह के मुलाकात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती…

पटना

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अफवाहों की पार्टी करार दिया और दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव से भाजपा में बड़ी टूट हो सकती है। जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा के नेता जदयू में टूट के झूठे दावे कर रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा में ही बड़ी टूट होने की संभावना है। उनके कई वरिष्ठ नेता और सांसद भाजपा में घुटन महसुस कर रहे है।

“भाजपा अफवाहों की पार्टी”
श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा अफवाहों की पार्टी है और गलतबयानी कर जनता को दिग्भ्रमित करना उसका पेशा बन चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सिंह के मुलाकात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री ने तमाम विधायक, विधान पार्षद, लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद को मिलने के लिए बुलाया था। हरिवंश सिंह भी हमारे पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं लिहाजा मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात कोई असामान्य घटना नहीं है। भाजपा के लोग बेवजह मामलों को तुल दे रहे हैं।

“भाजपा के इशारे पर काम कर रही जांच एजेंसी” 
मंत्री ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ आरोप पत्र से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को निशाने पर ले रही है। भाजपा के अंदर भ्रष्टाचारियों की बड़ी सूची है लेकिन भाजपा के इशारे पर काम कर रही जांच एजेंसी निष्पक्ष नहीं है, और बदले की भावना से सिर्फ विरोधियों को तंग किया जा रहा है। कुमार ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में कानून का राज है। बिहार सरकार का कोई भी अधिकारी नियम और कानून के विरुद्ध जाकर कार्य करने की हिम्मत नहीं जुटा सकता है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button