Breaking News

मोदी सरकार विफलताओं को छिपाने के लिए स्लोगन का सहारा ले रही है : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग जानते हैं कि सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केवल ‘अच्छे दिन’ और ‘अमृत काल’ के नारों और विज्ञापनों का सहारा ले रही है।

नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग जानते हैं कि सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केवल ‘अच्छे दिन’ और ‘अमृत काल’ के नारों और विज्ञापनों का सहारा ले रही है।

हिंदी में एक ट्वीट में खड़गे ने कहा, “मोदी सरकार की लूट से महंगाई और बेरोजगारी दोनों लगातार बढ़ रही है। पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में बेरोजगारी दर 8.45 फीसदी है। ग्रामीण क्षेत्रों में 8.73 प्रतिशत है। गांवों में मनरेगा की मांग चरम पर है, पर काम नहीं है। ग्रामीण वेतन दर घटा है।”

आगे खरगे ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी, देश की जनता जानती है कि चुनाव से पहले आप “अच्छे दिन”, “अमृत काल” जैसे नारों पर काम कर रहे हैं ताकि विज्ञापनों की लीपापोती से आपकी नाकामी छिप जाए। पर इस बार ऐसा नहीं होगा। जनता जागरूक हो चुकी है और आपके खोखले नारों का जवाब वोट से देगी। माफ तो क्या जनता आपको सत्ता से साफ कर देगी।”

कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधती रही है.

सब्जियों की आसमान छूती कीमतों को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button