महाराष्ट्र

समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत-सड़क योजना बनाने वाले दोषी:शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत के बाद शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए दावा

नेशनल डेस्क

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत के बाद शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि कुछ लोगों ने उनसे कहा था कि इस तरह की दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले ‘देवेंद्रवासी’ हो जाते हैं। नागपुर और मुंबई के बीच 701 किलोमीटर लंबा समृद्धि एक्सप्रेस-वे फडणवीस के दिमाग की ऊपज समझा जाता है। फिलहाल विदर्भ के सबसे बड़े शहर से नासिक के भारवीर तक यह मार्ग चालू है।

पिछले साल 12 दिसंबर को इस मार्ग को यातायात के लिए खोला गया था, लेकिन तब से इस पर कई हादसे हो चुके हैं और उन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक बस के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लगने से 25 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई, जबकि आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पवार ने कहा, ‘‘समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मैंने भी इस मार्ग से एक बार सफर किया था। जब लोगों से मैंने उनका अनुभव पूछा तो उन्होंने मुझे बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर हादसे में जो व्यक्ति अपनी जान गंवाता है,वह देवेंद्रवासी बन जाता है।” उन्होंने कहा, ‘‘ एक्सप्रेस-वे पर काम वैज्ञानिक ढंग से नहीं किया गया और यह कई हादसों की वजह हो सकता है। मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि समाधान नहीं है। विशेषज्ञों की एक समिति ऐसे हादसों को रोकने के लिए बनायी जानी चाहिए।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button