दिल्ली

पहले पीएम को देश को बताना चाहिए कि यूसीसी के लिए क्या है प्रस्ताव, इसके बिना चर्चा नहीं:कपिल सिब्बल

नई दिल्ली

तमिलनाडु में राज्यपाल बनाम राज्य सरकार के मुद्दे पर कपिल सिब्बल ने कहा कि पहले राज्यपाल के पद का दुरुपयोग नहीं होता था। अब, उन्होंने (केंद्र) अपने सदस्यों को मैदान में उतारा है जिनकी विचारधारा समान है, इसलिए राज्यपाल वही करते हैं जो उन्हें केंद्र कहता है।

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद राजनीति शुरू हो गई है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि यूसीसी के लिए क्या प्रस्ताव है और वह किन मुद्दों पर एकरूपता चाहते हैं। जब तक कोई प्रस्ताव सामने नहीं आता, तब तक यूसीसी पर चर्चा की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की नागरिक संहिता को पूरे देश में लागू नहीं किया जा सकता। लोगों को कानून की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन चर्चा चल रही है।

#WATCH | On Uniform Civil Code, Rajya Sabha MP Kapil Sibal, says “Firstly Prime Minister should inform the country what is the proposal for UCC and on what issues does he want uniformity. Until a proposal is put forward, there is no need for a debate (on UCC). Uttarakhkand’s… और अधिक दिखाएं

सिब्बल ने राज्यपाल की भूमिका पर उठाए सवाल
वहीं, तमिलनाडु में राज्यपाल बनाम राज्य सरकार के मुद्दे पर कपिल सिब्बल ने कहा कि पहले राज्यपाल के पद का दुरुपयोग नहीं होता था। अब, उन्होंने (केंद्र) अपने सदस्यों को मैदान में उतारा है जिनकी विचारधारा समान है, इसलिए राज्यपाल वही करते हैं जो उन्हें केंद्र कहता है। राज्यपाल की भूमिका गैर-भाजपा शासित राज्यों में सरकार गिराने की है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में राज्यपाल ने ऐसा ही किया।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button