सुनीता नहीं होतीं बीवी… तो 90s की इस एक्ट्रेस पर डोरे डालते गोविंदा, पत्नी के सामने ही करने लगे तारीफ, फिर…

गोविंदा अपने समय के सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने 90 के दशक की लगभग हर लीडिंग एक्ट्रेस के साथ काम किया. इन्हीं में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम भी शामिल है. अभिनेता ने पाप का अंत, महा-संग्राम, इज्जतदार और बड़े मियां छोटे मियां समेत कई फिल्मों में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया है.
मुंबई
गोविंदा का नाम कौन नहीं जानता. भले ही आज गोविंदा इंडस्ट्री में कम एक्टिव हैं, लेकिन हीरो नंबर 1 का खिताब आज भी उन्हीं के नाम है. गोविंदा (Govinda) ने अपने करियर में हीरो नंबर 1 से लेकर कुली नंबर 1, हसीना मान जाएगी, बड़े मियां छोटे मियां जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से बड़े पर्दे पर राज किया. आज भी उन्हें टक्कर देने वाला इंडस्ट्री में कोई स्टार नहीं है. बड़े पर्दे पर वैसे तो गोविंदा की करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ शानदार केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया और सराहा गया. लेकिन, गोविंदा से जब उनकी पसंदीदा को-एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन दोनों ही अभिनेत्रियों का नाम नहीं लिया.
गोविंदा का कहना है कि- माधुरी दीक्षित उनकी “पसंदीदा” को-एक्टर रही हैं. बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ रैपिड फायर राउंड खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों से गोविंदा की फेवरेट को-स्टार को लेकर सवाल किया गया. जिसमें सुनीता ने तुरंत माधुरी दीक्षित का नाम लिया और खुद गोविंदा ने माधुरी के साथ दिग्गज अभिनेत्री रेखा का भी नाम लिया.
सवाल का जवाब देने के बाद गोविंदा कहते हैं- ‘सुनीता नहीं होती तो पक्का मैंने डोरे माधुरी जी पर डाले होते.’ गोविंदा के जवाब पर जब सुनीता आहुजा से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह कहती हैं- ‘उस वक्त मैं भी उन्हें नहीं जानती.’ बता दें, गोविंदा ने माधुरी दीक्षित के साथ महा-संग्रम, पाप का अंत और इज्जतदार जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
