मनोरंजन

सुनीता नहीं होतीं बीवी… तो 90s की इस एक्ट्रेस पर डोरे डालते गोविंदा, पत्नी के सामने ही करने लगे तारीफ, फिर…

गोविंदा अपने समय के सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने 90 के दशक की लगभग हर लीडिंग एक्ट्रेस के साथ काम किया. इन्हीं में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम भी शामिल है. अभिनेता ने पाप का अंत, महा-संग्राम, इज्जतदार और बड़े मियां छोटे मियां समेत कई फिल्मों में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया है.

मुंबई

गोविंदा का नाम कौन नहीं जानता. भले ही आज गोविंदा इंडस्ट्री में कम एक्टिव हैं, लेकिन हीरो नंबर 1 का खिताब आज भी उन्हीं के नाम है. गोविंदा (Govinda) ने अपने करियर में हीरो नंबर 1 से लेकर कुली नंबर 1, हसीना मान जाएगी, बड़े मियां छोटे मियां जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से बड़े पर्दे पर राज किया. आज भी उन्हें टक्कर देने वाला इंडस्ट्री में कोई स्टार नहीं है. बड़े पर्दे पर वैसे तो गोविंदा की करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ शानदार केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया और सराहा गया. लेकिन, गोविंदा से जब उनकी पसंदीदा को-एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन दोनों ही अभिनेत्रियों का नाम नहीं लिया.

गोविंदा का कहना है कि- माधुरी दीक्षित उनकी “पसंदीदा” को-एक्टर रही हैं. बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ रैपिड फायर राउंड खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों से गोविंदा की फेवरेट को-स्टार को लेकर सवाल किया गया. जिसमें सुनीता ने तुरंत माधुरी दीक्षित का नाम लिया और खुद गोविंदा ने माधुरी के साथ दिग्गज अभिनेत्री रेखा का भी नाम लिया.

सवाल का जवाब देने के बाद गोविंदा कहते हैं- ‘सुनीता नहीं होती तो पक्का मैंने डोरे माधुरी जी पर डाले होते.’ गोविंदा के जवाब पर जब सुनीता आहुजा से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह कहती हैं- ‘उस वक्त मैं भी उन्हें नहीं जानती.’ बता दें, गोविंदा ने माधुरी दीक्षित के साथ महा-संग्रम, पाप का अंत और इज्जतदार जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

Govinda, madhuri dixit, Govinda madhuri dixit movie, Govinda movies, Govinda crush on madhuri dixit, Govinda sunita ahuja, Govinda wife, Govinda wife sunita ahuja, Govinda daughter, Govinda son, Govinda movie with madhuri dixit, Govinda girlfriend, Govinda news in hindi

गोविंदा और माधुरी कुछ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
इसके आगे सुनीता से पूछा गया कि उन्हें किस फिल्म में गोविंदा की एक्टिंग सबसे शानदार लगी. जवाब में सुनीता ने हत्या फिल्म का नाम लिया और गोविंदा ने हत्या, हसीना मान जाएगी और स्वर्ग जैसी फिल्मों का जिक्र किया. गोविंदा कहते हैं- ‘हसीना मान जाएगी मेरी बेस्ट परफॉर्मेंस थी. वो मुझे इसलिए लगता है कि मुझे रोल अच्छा नहीं मिला था. जो कैरेक्टर है, वो सेट पर ही तैयार हुआ था.’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button