WC Qualifiers: 4,6,4,6,6,4..सुपर ओवर में बाउंड्री का तूफान, विंडीज की उड़ी धज्जियां, मुश्किल में फंसी टीम

वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में वेस्टइंडीज और नीदरलैंड (WI vs NED) के खिलाफ कांटे की टक्कर देखने को मिली. नीदरलैंड की टीम ने उम्मीद के विपरीत प्रदर्शन कर विंडीज के परखच्चे उड़ा दिए. आखिरी ओवर में हरफनमौला खिलाड़ी ने जो तूफान मचाया उससे विंडीज के गेंदबाज दहल गए हैं.
नई दिल्ली
वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स (World Cup Qualifiers) में सभी टीमें अपने लिए कड़ी लड़ाई लड़ रहीं हैं. उनमें से एक जमाने में खौफनाक रही वेस्टइंडीज का भी है जो लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है. पहले विंडीज को जिम्बॉब्वे जैसी टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब नीदरलैंड के खिलाफ (WI vs NED) विंडीज को एक तरफ किस्मत की मार पड़ी तो दूसरी तरफ हरफनमौला खिलाड़ी ने कैरेबियाई गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर दिया. इस खिलाड़ी ने टीम को सुपर ओवर में कैरेबियाई टीम के परखच्चे ही उड़ा दिए.
वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए दो अर्धशतक और निकोलस पूरन के शानदार शतक की बदौलत 374 रनों का आंकड़ा छू लिया. निकोलस पूरन आखिरी तक रनों की बारिश करते रहे. उन्होंने महज 65 गेंद में 9 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 104 रन बना दिए. लेकिन इस जानदार पारी पर पानी फिरते देर नहीं लगी. जवाब में उतरी नीदलैंड की टीम ने उम्मीद के विपरीत प्रदर्शन करते हुए विंडीज के परखच्चे उड़ा दिए. तेजा निदामनुरु के शतक और स्कॉट एडवॉर्ड्स के अर्धशतक की बदौलत टीम ने वेस्टइंडीज के स्कोर की बराबरी कर ली. इसके बाद मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया. फिर एक ऑलराउंडर के बल्ले से जो बाउंड्री का तूफान आया उसने विंडीज के गेंदबाजों को दहला कर रख दिया है
.सुपर ओवर में नीदरलैंड की तरफ से बैटिंग करने उतरे टीम के हरफनमौला खिलाड़ी लोगन वैन वीक. उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के लिए एक गेंद भी नहीं छोड़ी. ये वही लोगन हैं जिन्होंने साल 2022 में अपनी गेंद से टी20 मैच में हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोरी थी. अब उन्होंने अपने बल्ले की आतिशबाजी से सभी को हैरान कर दिया है. लोगन ने पहली गेंद पर चौके से शुरुआत की, फिर उन्होंने गेंद को नचाकर मैदान के बाहर फेंका. तीन चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत उन्होंने देखते ही देखते 30 रन ठोक दिए. जवाब में विंडीज ने शुरुआत तो छक्के के साथ की फिर लगातार 2 विकेट खोकर मैच को गंवा दिया. मैन ऑफ द मैच लोगन वीक रहे और वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद टीम वर्ल्ड कप के लिहाज से टेंशन में आ चुकी है.