मनोरंजन

हसीन जहां ने नोरा फतेही के गर्मी सॉन्ग पर बनाया वीडियो, लोगों ने शमी को लेकर किए ऐसे कमेंट्स

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल नोरा फतेही के गर्मी गाने पर एक इंस्टाग्राम रील बनाया है। उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने शमी के पास लौटने के लिए कमेंट किए।

नई दिल्ली

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फोटोज और उनके रील वीडियोज काफी सुर्खियां भी बटोरते हैं। इसी कड़ी में हसीन ने इंस्टाग्राम पर एक ताजा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नोरा फतेही के फेमस गर्मी सॉन्ग पर वीडियो रील बनाती नजर आ रही हैं।

हसीन जहां ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत होती है एक आवाज से जिसमें सुनाई पड़ता है कि, भाई कल तुझे किना बुखार था। जिसके बाद नोरा फतेही का गाना शुरु हो जाता है। जिस पर हसीन जहां एक्टिंग करती नजर आती हैं। उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने उनकी तारीफ की।

हसीन के इस वीडियो पर कई लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स भी किए। ज्यादातर लोगों ने उनके इस वीडियो पर मोहम्मद शमी को लेकर कमेंट किए। किसी ने उन्हें शमी के पास लौटने की सलाह दी तो किसी ने उनसे कहा कि शमी भाई की याद आने लगी क्या। कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की और इसी कारण उनके अकेले होने की दुहाई भी दी।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 6 जून 2014 को हसीन जहां से शादी की थी। हसीन पहले एक मॉडल थीं, फिर बाद में वह कोलकाता नाइटराइडर्स की चीयर लीडर बनीं। आईपीएल के दौरान शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई। धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गई। फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की। शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता बने थे।

हालांकि, दोनों के रिश्तों में जल्द ही कड़वाहट आ गई। हसीन जहां ने साल 2018 में मोहम्मद शमी और उनके परिवार के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज करा दिया। शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज हुआ था।

शमी के अलावा हसीन ने उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया था। इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग न्यूज चैनल्स पर भी इंटरव्यू देकर कई बातें बोली थीं। हालांकि अभी तक वो आरोप पूरी तरह सिद्ध नहीं हो पाए हैं और ना ही दोनों के बीच तलाक हुआ है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button