गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं होगी, पहलवानों के आरोपों पर बोले WFI चीफ बृजभूषण

यूपी के बाराबंकी में जनसभा में बृजभूषण सिंह ने कहा कि गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं होगी. अगर सही हो तो पुलिस में सुबूत दो और मुझे कोर्ट फांसी दे देगा
बाराबंकी. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के धरना-प्रदर्शन और गंगा में मेडल बहाने की बात पर बड़ा बयान दिया है. यूपी के बाराबंकी में जनसभा में बृजभूषण सिंह ने कहा कि गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं होगी. अगर सही हो तो पुलिस में सुबूत दो और मुझे कोर्ट फांसी दे देगा.
बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं बचपन से ही कहता था. गरीब को कभी तंग मत करना, शरीफ का कभी श्राप मत लेना. अन्याय करने वाला चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो, उससे टकराने में कभी मत सोचना. मैं आज भी अपनी उसी बात पर कायम हूं कि अगर मैं गलत हुआ तो खुद में फांसी पर लटक जाऊंगा. सभी में वह बोले कि गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं होगी, अगर सही हो तो पुलिस में सबूत दो न्यायलय मुझे फांसी दे देगा.
दिल्ली पुलिस का बड़ा दावा
समाचार एंजेसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले लिखा है कि दिल्ली पुलिस को पहलवानों से छेड़छाड़ के सुबूत नहीं मिले हैं. इसी वजह से बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई से दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया, ‘अब तक, हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं.’ 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे. यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट के रूप में हो सकता है. पहलवानों के दावे को साबित करने के लिए कोई सहायक सबूत नहीं है.
पांच दिन का अल्टीमेटम
इससे पहले, मंगलवार को विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बंजरंग पुनिया सहित कई पहलवान हरिद्वार में गंगा नदी में मेडल बहाने के लिए पहुंच गए थे, लेकिन इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने पर मेडल गंगा में नहीं बहाए गए. पहलवानों ने सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है औऱ कहा है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह फिर मेडल नदी में विर्सजित कर देंगे.