केंद्र सरकार पर निशाना=सरकार को वोट से मतलब है, पहलवानों से नहीं:कपिल सिब्बल

नई दिल्ली
राज्य सभा के एमपी होने के साथ कपिल सिब्बल एक वरिष्ठ वकील भी है जो सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ऊपर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर राज्य सभा के एमपी कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि बृजभूषण के भाजपा से संबंधित होने के कारण क्या POCSO और तत्काल गिरफ्तारी उनके अलावा सभी आरोपियों पर लागू होती है?
राज्य सभा के एमपी होने के साथ कपिल सिब्बल एक वरिष्ठ वकील भी है जो सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दरअसल, इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीत चुके पहलवान हरिद्वार में अपने मेडल बहाने जा रहे थे, लेकिन किसानों के नेता राकेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने से रोका। हालांकि, इसके बाद पहलवानों ने सरकार को पांच दिनों का समय दिया है।
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और एशियाई खेलों के पदक विजेता विनेश फोगाट बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए हर की पौड़ी पहुंचे। केंद्र सरकार ो निशाने पर लेते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया।