प्रेमिका और पत्नी के बीच चक्करघिन्नी बना शख्स, गर्लफ्रेंड ने महिला पर किया एसिड अटैक, खौफनाक है कहानी

एमपी के ग्वालियर जिले में चौंकाने वाली घटना हुई. यहां एक प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर एसिड से हमला किया. उसके बाद उसने प्रेमी के खिलाफ भी रेप का केस दर्ज करा दिया. इधर, प्रेमी ने भी प्रेमिका पर ब्लैकमेल और एसिड अटैक का केस दर्ज कराया. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
ग्वालियर में एक प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर एसिड से हमला कर दिया. उसने प्रेमी के खिलाफ भी रेप का मामला दर्ज कराया है.
ग्वालियर.
ग्वालियर में एक ब्यूटीशयन ने अपने शादीशुदा प्रेमी की पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया. उसके बाद वह थाने पहुंची और प्रेमी के खिलाफ भी रेप का केस दर्ज कराया. दूसरी ओर, एसिड अटैक में घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाकर पति ने भी प्रेमिका के खिलाफ एसिड अटैक का केस दर्ज कराया है. ब्यूटीशियन का आरोप है कि शादीशुदा प्रेमी ने उसे शादी का झांसा देकर पांच साल तक लिव इन मे रखा. प्रेमी का आरोप है कि प्रेमिका उसे 20 लाख रुपये के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. जनकगंज पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर के जनकगंज थाना के राम दवारा इलाके में रहने वाली 32 साल की श्वेता बंसल पर संजय नगर इलाके में रहने वाली 34 साल की ब्यूटीशियन ने एसिड अटैक कर दिया. 18 मई की दोपहर तीन बजे हुई इस घटना के दौरान श्वेता गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं उसे बचाने में पति अमित बंसल भी झुलस गया. हादसे के बाद अमित ने पत्नी श्वेता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अमित और श्वेता ने बताया कि ब्यूटीशियन उनको 20 लाख रुपये के लिए ब्लैकमेल कर रही है. अमित ने 19 मई की रात 2 बजे जनकगंज थाने पहुंचकर आरोपी ब्यूटीशियन के खिलाफ एसिड अटैक की एफआईआर दर्ज कराई.
एसिड अटैक के बाद ब्यूटीशियन ने दर्ज कराई रेप की एफआईआर
18 मई की दोपहर तीन बजे शादीशुदा प्रेमी की पत्नी पर एसिड अटैक के बाद रात 8 बजे ब्यूटीशियन ने जनकगंज थाने में जाकर अमित पर रेप की एफआईआर दर्ज कराई. ब्यूटीशियन ने एफआईआर में बताया कि अमित ने उससे दोस्ती की और फिर फिजिकल रिलेशनशन बनाए. उसका आरोप है कि अमित ने उसे एक फ्लैट में 23 मई 2019 से 15 मई 2023 तक लिव इन में रखा और रेप किया. इस दौरान उसने शादी का वादा भी किया, लेकिन शादी नहीं की. कुछ दिन पहले अमित ने धोखे से उससे फ्लेट खाली करवा लिया. ब्यूटीशियन का आरोप है कि वो अमित से बात करने उसके घर गई थी, लेकिन एसिड नही फेंका है. एसिड अटैक की घटना उसे फंसाने के लिए की गई है.
पुलिस ने कहा- मामले की जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
जनकगंज पुलिस ने पहले ब्यूटीशियन की शिकायत पर रात 8 बजे अमित बंसल पर रेप की एफआईआर दर्ज की. उसके बाद रात ढाई बजे अमित बंसल ने थाने पहुंचकर ब्यूटीशियन के खिलाफ एसिड अटैक की एफआईआर दर्ज कराई. लश्कर सर्किल सीएसपी केएम शियाज ने बताया कि प्रेमिका की तरफ से रेप की एफआईआर की गई है. वहीं, प्रेमी ने प्रेमिका के खिलाफ पत्नी पर एसिड अटैक की एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों एफआईआर के तथ्यों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.