993 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, गाने ने मचाया था गदर, संजय दत्त को मिला नया स्टारडम

‘खलनायक’ में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अलावा जैकी श्रॉफ, राखी गुलजार और अनुपम खेर की भी अहम भूमिका थे. जो 90 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी हिंदी फिल्म थी. आज जब फिल्म को रिलीज हुए 30 साल होने जा रहे हैं, तब भी इस फिल्म को एक कल्ट स्टेटस हासिल है.
नई दिल्ली.
15 जून साल 1993 पर्दे पर फिल्म आई ‘खलनायक’. ये वहीं साल था, जब संजय का नाम मुंबई धमाकों में आया था. 1993 मुंबई धमाकों में उनके रोल पर आर्म्स एक्ट और TADA (Terrorist and Disruptive Activities Prevenction Act) के तहत अरेस्ट होने के बाद भी इस फिल्म से संजय दत्त को नया स्टारडम मिला. फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले पोस्टर पर बवाल हो या फिल्म के सुपरहिट गाने पर मचा गदर. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और ‘खलनायक’ 1993 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
‘खलनायक’ में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अलावा जैकी श्रॉफ, राखी गुलजार और अनुपम खेर की भी अहम भूमिका थे. जो 90 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी हिंदी फिल्म थी. आज जब फिल्म को रिलीज हुए 30 साल होने जा रहे हैं, तब भी इस फिल्म को एक कल्ट स्टेटस हासिल है.

इस फिल्म को आज भी देखना लोग पसंद करते हैं.
2 वजह से बनीं हिंदी कल्ट फिल्म
सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ को इस मुकाम तक पहुंचाने में कई फैक्टर्स माने जाते हैं, जिनमें से संजय दत्त का केस और जेल जाना और दूसरा वो गाना रहा, जिसको लेकर लोगों ने खूब बवाल मचाया लेकिन आज भी लोगों की जुबां पर उस गाने के बोल रहते हैं. उस दौर में माधुरी दीक्षित के उस गाने को परिवार के सामने देखना या सुनना लोगों के लिए शर्म की बात होती थी. वो गाना कोई और नहीं बल्कि ‘चोली के पीछे क्या है.’
दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो ने भी लगा दिया था बैन
‘चोली के पीछे क्या है’ माधुरी दीक्षित का ये फिल्म में फेमस डांस नंबर था, जिसको आपने भी सुना ही होगा. गाना रिलीज हुआ तो ऐसा बवाल हुआ कि लगभग 32 संगठनों ने गाने का विरोध किया. विरोध ऐसा हुआ कि उस वक्त दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो ने गाने पर बैन लगा दिया था. गाने के बवाल बड़ा तो फिल्म की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली की एक अदालत में अपील भी की गई थी, हालांकि कोर्ट ने ये कहते हुए मामला खारिज कर दिया कि गाने में ऐसा कुछ भी नहीं है कि जो आपत्तिजनक हो.
