‘मंडी’ में सोनी के लुक से हूबहू मेल खाता है आलिया भट्ट का ‘गंगूबाई’ लुक, थ्रोबैक वीडियो पर आया मां का रिएक्शन

Alia Bhatt in Gangubai Kathiawadi: 1983 में आई फिल्म ‘मंडी’ से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें आप सोनी राजदान को आलिया भट्ट के गंगूबाई काठियावाड़ी जैसे ही लुक में देख सकते हैं।
नई दिल्ली
आलिया भट्ट की खूबसूरती और उनके जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स के करोड़ों दीवाने हैं। कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि आलिया को ये दोनों ही चीजें अपनी मां सोनी राजदान से मिली हैं। 1983 में आई फिल्म ‘मंडी’ से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें आप सोनी राजदान को आलिया भट्ट के गंगूबाई काठियावाड़ी जैसे ही लुक में देख सकते हैं। कहा जा रहा है कि सोनी ने ही आलिया को गंगूबाई के किरदार के लिए प्रिपेयर किया होगा।
थ्रोबैक वीडियो पर सोनी का रिएक्शन वायरल
इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किया जा रहा था और घूमते-घूमते ये वीडियो सोनी राजदान तक भी पहुंच ही गया। इसके बाद सोनी राजदान ने उनका लुक आलिया के गंगूबाई काठियावाड़ी वाले लुक की तरह दिखने पर रिएक्शन दिया है। सोनी राजदान ने इस वीडियो को देखकर रीट्वीट किया और लिखा- ओह गॉड, ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट, ठीक है।
हूबहू आलिया जैसी दिखती थीं सोनी राजदान
जिस यूजर के ट्वीट को सोनी राजदान ने रीट्वीट किया है उसने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘लेट 70s में सोनी राजदान ने एक सेक्स वर्कर का रोल प्ले किया था और आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी में सेक्स वर्कर का रोल प्ले किया है। दोनों काफी हद तक एक जैसे दिख रहे हैं, दोनों ही बेस्ट एक्ट्रेसेज हैं। सोनी उन दिनों हूबहू आलिया जैसी दिखती थीं।
सोशल मीडिया पर ऐसा है लोगों का रिएक्शन
एक अन्य शख्स ने इस ट्वीट पर लिखा, ‘आपकी बेटी काफी हद तक आपकी तरह दिखती है। माशाअल्लाह।’ एक शख्स ने लिखा- आलिया भट्ट बिलकुल वैसी ही दिखती है जैसी आप उन दिनों दिखा करती थीं। बता दें कि मंडी एक बहुत ही कामयाब फिल्म थी जिसमें शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नीना गुप्ता और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे शामिल थे।