Breaking News

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद के परिदृश्य का संकेत है:शरद पवार

हमारा पहला मकसद था कि…’, कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार पर क्या कुछ बोले शरद पवार?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद के परिदृश्य का संकेत है

नेशनल डेस्कः
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद के परिदृश्य का संकेत है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत मिली है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता गंवानी पड़ी है।
पवार ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम का रूझान 2024 लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना है।” एनसीपी प्रमुख ने कहा कि भाजपा केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल में सत्ता से बाहर है।

पवार ने कहा कि उनका विचार है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत में भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, एनसीपी भी कर्नाटक में कुछ सीटों से चुनाव लड़ी थी, लेकिन यह सिर्फ प्रयास मात्र था। पवार ने कहा कि जनता ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे को नकार दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘तस्वीर अब साफ है कि लोग ऐसे तंत्र को नकार रहे हैं जहां पूरी सत्ता एक व्यक्ति के हाथ में है।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button