बॉयफ्रेंड विक्की जैन के प्यार में डूबी दिखीं अंकिता लोखंडे, वीडियो शेयर कर बोलीं-बेस्ट पर्सन की एंट्री अचानक होती है

नई दिल्ली
‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे ने अपने प्रेमी विक्की जैन संग इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अंकिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिताए गये पलों को मिलाकर एक वीडियो क्लिप बनाया है और उनसे से अपने प्यार का इजहार किया है। वीडियो एक बार फिर अंकिता ने विक्की को अपने लाइफ का बेस्ट पर्सन बताया है।
प्रेमी विक्की जैन संग दिखीं रोमांटिक
विक्की संग अपनी रोमांटिक वीडियो शेयर करते हुए अंकिता कैप्शन में लिखती हैं-सबसे अच्छे इंसान की एंट्री अचानक होती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता अपने विक्की जैन के संग मुबंई से लेकर न्यूयार्क की गलियों तक, वेडिंग फंक्शन से लेकर प्राइवेट टाइम तक, के सभी पलों की फोटो को मिलाकर एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में अंकिता कभी अपने विक्की को किस करते हुए तो कभी उनकी बाहों में समाए हुए दिखी जा सकती हैं।
यूजर्स को कुछ ऐसी लगी अंकिता-विक्की की जोड़ी
अंकिता के इस वीडियो को एक घंटे के अंदर 2 लाख लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को कई लोगों ने लाइक करते इस कपल की तारीफें किया है । हालांकि कई लोगों ने अंकिता के पोस्ट पर एक बार फिर से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कॉमेंट किया है। एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है-तुम जो चाहो बुलाओ, लेकिन मैं तुम्हें सुशांत ही कहता हूं, मैं भावुक हो रहा हूं। एक दूसरे ने लिखा- सुशांत की जगह कोई नहीं ले सकता। एक तीसरे ने लिखा- काश विक्की की जगह सुशांत होते तो कितना अच्छे लगते दोनों।
कभी सुशांत को डेट कर खबरों में रही हैं अंकिता
कभी वक्त था कि बॉलीवुड में अंकिता और सुशांत की जोड़ी के चर्चे हुआ करते थे। अंकिता-सुशांत ‘पवित्र रिश्ता’ के सह-कलाकार थे। इस धारावाहिक में सुशांत मानव और अंकिता ने अर्चना का किरदार निभाया था। दोनों के बीच की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं रियल लाइफ में भी दोनों ने एक दूसरे को छह साल तक डेट किया लेकिन 2016 में अलग हो गये। हालांकि अब सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं। साल 2020 में सुशांत का निधन हो चुका है।