वाम दल, कांग्रेस हिंसा एवं भ्रष्टाचार को देते है बढ़ावाः PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम यहां‘युवम-2023 कॉन्क्लेव’को संबोधित करते हुए कहा कि केरल में सत्तारूढ़ वाम दल और विपक्षी कांग्रेस हिंसा एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।
कोच्चिः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम यहां‘युवम-2023 कॉन्क्लेव’को संबोधित करते हुए कहा कि केरल में सत्तारूढ़ वाम दल और विपक्षी कांग्रेस हिंसा एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। मोदी ने आरोप लगाया कि जो लोग सत्ता में हैं वे सोने की तस्करी के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं और केरल के युवा उनकी गंदी राजनीति और भ्रष्टाचार में उनकी संलिप्तता से अवगत हैं।
उन्होंने कहा कि केरल के विकास पर सत्ताधारी और विपक्षी दोनों दलों को राज्य की प्रगति की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि एक विचारधारा पार्टी को लोगों से ऊपर रखती है जबकि दूसरी विचारधारा परिवार को बाकी सब चीजों से ऊपर रखती है। उन्होंने कहा कि ये दोनों ताकतें हिंसा और भ्रष्टाचार को समर्थन देने के लिए शामिल हो रही हैं।
कॉन्क्लेव में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के सुरेंद्रन, हाल में भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी, पूर्व सांसद और अभिनेता सुरेश गोपी, अभिनेता उन्नी मुकुंदन सहित कई लोगों ने भाग लिया। इससे पहले श्री मोदी का शाम पांच बजे हवाईअड्डे पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हवाईअड्डे से लेकर थेवारा में सेक्रेड हाट्र्स कॉलेज ग्राउंड तक सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध थे। प्रधानमंत्री के रोड शो की सुरक्षा के लिए हजारों पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था। मोदी ने पैदल रोड शो शुरू किया और सड़क के दोनों ओर लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मोदी के दौरे से पहले कोच्चि में करीब 12 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया था।