क्राइम

अवैध संबंधों का विरोध करने पर महिला ने की पति की हत्या, गुनाह में पार्टनर ने दिया साथ

बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी परेश गोस्वामी का घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. मृतक के भाई ने परेश की पत्नी दुर्गा देवी और पंचायत के मुखिया वासुदेव रजवार पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच अवैध संबंध है. घटना की रात के 10 बजे तक आरोपी मुखिया को महिला के घर पर देखा गया था

बोकारो.

झारखंड के बोकारो जिले में एक व्यक्ति की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई. घर पर फंदे से लटका हुआ उसका शव बरामद हुआ है. घटना चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टुघरी गांव की है. मृतक के भाई ने उसकी पत्नी पर अवैध संबंध का विरोध करने पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. मामले में पंचायत के मुखिया पर भी इस जुर्म में शामिल होने का इलजाम है. मृतक के भाई का कहना है कि महिला के मुखिया के साथ अवैध संबंध हैं. उसका भाई इसका विरोध करता था तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, परेश गोस्वामी का घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. मृतक के भाई ने परेश की पत्नी दुर्गा देवी और पंचायत के मुखिया वासुदेव रजवार पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच अवैध संबंध है. घटना की रात के 10 बजे तक आरोपी मुखिया को महिला के घर पर देखा गया था.

थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार यादव ने बताया कि टुघरी गांव में परेश गोस्वामी की संदिग्ध हालत में मौत हुई है. मृतक के भाई उसकी हत्या की बात कह रहे हैं और मृतक की पत्नी व पंचायत के मुखिया पर आरोप लगा रहे हैं. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मौत के कारणों के खुलासा कि लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

वहीं, आरोपी मुखिया वासुदेव रजवार ने हत्या की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो. वो पुलिस जांच में सहयोग करेंगे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button