अमरीश पुरी के पोते की फिल्म को देखकर भूल जाएंगे ‘टेबल-21’, सांसे अटका देगा सस्पेंस, एक्टिंग उड़ा देगी होश

2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ये साली आशिकी’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई हो, लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल पर वार करती है. मेट्रो सिटी और कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं के लिए कहानी काफी रिलेटेबल भी है. जीसिनेमा पर इस फिल्म को देखा जा सकता है. सस्पेंस से भरी इस फिल्म में अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने लीड रोल निभाया था.
1990 को मुंबई में जन्मे वर्धन पुरी दिग्गज एक्टर रहे अमरीश पुरी के पोते हैं.
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी की एक 2019 में एक फिल्म आई थी. फिल्म का नाम था ‘ये साली आशिकी’ (Yeh Saali Aashiqui). फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के हिसाब से फिल्म ने महज 70 लाख रुपयों की कमाई की थी. लेकिन फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प थी.
कॉलेज से शुरू हुआ मासूम सा रोमांस जल्द ही करवट बदलता है और सस्पेंस के गहरे समुंदर में ले जाता है. डायरेक्टर चिराग रुपेर्ल की फिल्म भले ही सिनेमाघरों में पसंद ना की गई हो लेकिन इसे ओटीटी पर खूब देखा गया. वर्धन पुरी ने डायरेक्टर चिराग के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी थी. साथ ही फिल्म का हीरो साहिल का भी किरदार वर्धन ने ही निभाया था. वर्धन की बेहतरीन एक्टिंग को देखकर दर्शक भी उनके दीवाने हो गए थे.
क्या है फिल्म की कहानी: फिल्म की कहानी शुरू होती है कॉलेज से. यहां एक सामूस का लड़का साथ पढ़ने वाली एक सीधी साधी लड़की का दोस्त बन जाता है. दोनों काफी वक्त साथ में गुजारने लगते हैं. इनका मासूम रोमांस जल्द ही कच्चे प्यार में बदल जाता है और दोनों काफी खुश रहते हैं. साथ बिताने के कच्चे-पक्के वादे कर दोनों की कहानी आगे बढ़ती है कि मोड़ आ जाता है. मासूम लड़की अगले दिन लड़के पर मारपीट करने का आरोप लगा देती है.
पुलिस पूरे कॉलेज के सामने हॉस्ट से लड़के गिरफ्तार कर ले जाती है. लड़के की खूब पिटाई होती है. ऐसे में मासूम लड़की को देखकर उसकी कहानी पर यकीन होता है तो वहीं लड़के की मासूमियत पर उसकी कहानी सच्ची लगने लगती है. कहानी प्याज की तरह पर्त दर पर्त खुलना शुरू हो जाती है. आखिर में दर्शक मुंह खोले भौंचक्का रह जाते हैं. ये अंडररेटेड फिल्म है और आप भी सस्पेंस फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी की एक्टिंग हिला देगी दिमाग
