Breaking News

मोदी अपने भाषण में जो चालाकियां करते है उसे वो पहचानते हैं:अशोक गहलोत

गहलोत ने PM मोदी पर साधा निशाना,कहा- अपने भाषण में जो ‘चालाकियां’ करते हैं उसको मैं समझता हूं…..

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी अपने भाषण में जो चालाकियां करते है उसे वो पहचानते हैं।

जयपुरः 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी अपने भाषण में जो चालाकियां करते है उसे वो पहचानते हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को राजस्थान कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषण की शुरुआत ‘‘मेरे मित्र अशोक गहलोत” से करेंगे और ‘‘मेरी सरकार की ऐसी की तैसी करेंगे”। गहलोत ने इसे मोदी की ‘चालाकियां’ करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सब चालाकियां मैं भी समझता हूं… मैं भी तो लंबें समय से राजनीति कर रहा हूं।” जयपुर में 12 अप्रैल को आयोजित रेलवे एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री डिजिटल माध्यम से जुड़े थे और इस दौरान दिये मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अभी दिल्ली से वी. सी. (वीडियो कॉन्फ्रेंस) से जुड़े थे… आपने देखा उनको… मेरे मित्र अशोक गहलोत शुरुआत वहां से करेंगे और मेरी सरकार की ऐसी की तैसी करेंगे… ये चालाकियां होती हैं।”

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण के बाद उन्होंने उन्हीं को (प्रधानमंत्री को) को टैग करते हुए ट्वीट किया कि आज आपने चुनाव का बिगुल बजा दिया। गहलोत ने कहा, ‘‘यह सब चालाकियां मैं भी समझता हूं… मैं भी तो लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद मानगढ़ के मंच से कहा था कि मैं (प्रधानमंत्री) जब मुख्यमंत्री था तब भी अशोक गहलोत मुख्यमंत्रियों की जमात में सबसे वरिष्ठ थे… वो कह चुके हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं वरिष्ठ हूं तो प्रधानमंत्री को मेरी सलाह लेनी चाहिए और पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू कर देना चाहिए।”

उन्होंने कहा, ‘‘ओपीएस लागू कर दीजिये… पहली सलाह यही है आपको… जो योजना हमने राजस्थान के लिये बनाई है आप उसको देश के लिये लागू कर दीजिए।” उन्होंने कहा, ‘‘अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता… तो उसका लाभ लेना चाहिए।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह देश में घूम रहे हैं और देश की राजनीति में नया मॉडल बना दिया है। खरीद फरोख्त (हार्स ट्रेडिंग) से चुनी हुई सरकारों को गिराने का जैसा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा मणिपुर में हुआ।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button