मंत्री अर्जुन सिंह चौहान मामले में पुलिस का दावा : टिकट के लिए मंत्री पर लगाया छेड़खानी का आरोप; पत्नी ने बताया पूर्व सरपंच पति मानसिक रूप से बीमार

नडियाद
हलदरवास गांव के पूर्व सरपंच हितेश पटेल ने गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री अर्जुनसिंह चौहान के खिलाफ पत्नी पर रेप का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है. आवेदन की जांच कर रही खेड़ा जिला पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पुलिस द्वारा लिए गए याचिकाकर्ता के बयान में, उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह मानसिक रूप से बीमार था, संदिग्ध प्रकृति का था और 6 महीने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था और उसने मंत्री अर्जुन सिंह चौहान के खिलाफ अपने माध्यम से एक आवेदन दायर किया था। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बाबूभाई गढ़वी और कोडरभाई खांट ने उन्हें टिकट दिलाने की बात कही है.
जिला पुलिस प्रमुख राजेश गढ़िया ने मीडिया को बताया कि याचिका की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने याचिकाकर्ता हितेश पटेल को जवाब देने के लिए बुलाया, लेकिन वह शुरू में थाने नहीं आए. उसे ढूंढ़कर पूछताछ के लिए थाने लाकर उसने सारा मामला कबूल कर लिया है।
इतना ही नहीं, याचिकाकर्ता की पत्नी वैशाली ने पुलिस को यह भी बताया है कि हितेश पटेल का स्वभाव संदिग्ध है, जिसके चलते दोनों के वैवाहिक जीवन में अक्सर झगड़े होते थे। डेढ़ साल पहले, हितेश ने वैशाली की पिटाई की, जिससे उसे सखी सहायता केंद्र में इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। एसपी ने यह भी कहा कि हितेश को उसके चरित्र में सुधार के लिए परिवार द्वारा कई बार समझाया गया और परिवार भी वैशाली के पक्ष में था. गढ़िया ने कहा है। हालांकि, जब हितेश पटेल ने पुलिस के सामने अपने कबूलनामे पर चर्चा करने के लिए उनसे टेलीफोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्हें फोन नहीं आया।
पुलिस के दो सिद्धांत एक साथ
पुलिस का कहना है कि हितेश पटेल मानसिक रूप से बीमार है। वह संदिग्ध स्वभाव का है इसलिए उसने मंत्री अर्जुन सिंह पर आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है। वहीं पुलिस यह भी कह रही है कि आप कार्यकर्ताओं ने उसे टिकट का लालच देकर आवेदन दिया। क्या मानसिक रोग मंत्री पर लगे आरोप और आप पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगे आरोप सही हैं? चर्चा भी होती है।
मानहानि का मुकदमा करेंगे : मंत्री
पूरे मामले पर मंत्री अर्जुन सिंह चौहान से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है. हालांकि पूरे प्रकरण में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, लेकिन वह पूर्व सरपंच हितेश पटेल पर 5 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा कोर्ट में करेंगे।