मोदी सरकार के “एकाधिकारवादी” मित्र देश में महंगाई का कारण:जयराम रमेश

जयराम रमेश का भाजपा पर हमला, कहा- मोदी सरकार के “एकाधिकारवादी” मित्र देश में महंगाई का कारण
नई दिल्ली
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया की मोदी सरकार द्वारा बनाई गई बढ़ती बाजार सांद्रता के कारण सभी क्षेत्रों में लाभ मार्जिन 2015 में 18 प्रतिशत से दोगुना होकर 2021 में 36 प्रतिशत हो गया है।
कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि आर्थिक शक्ति के बढ़ते संकेद्रण के कारण लोगों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसकी वजह एकाधिकार है, जो विभिन्न क्षेत्रों में कीमतों को बढ़ा रहा है।
बढ़ा लाभ मार्जिन चिंता का विषय
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया की मोदी सरकार द्वारा बनाई गई बढ़ती बाजार सांद्रता के कारण सभी क्षेत्रों में लाभ मार्जिन 2015 में 18 प्रतिशत से दोगुना होकर 2021 में 36 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉक्टर विरल आचार्य के एक शोध पत्र ने कई क्षेत्रों में एकाधिकार के कारण उच्च लाभ मार्जिन के बारे में इस चिंता को प्रमाणित किया है।
मोदी ने अपने दोस्तों की मदद की
कांग्रेस नेता ने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर आचार्य के साक्ष्य से पता चलता है कि मोदी सरकार के कथित “एकाधिकारवादी” मित्र देश में मंहगाई का एक बड़ा कारण हैं। उन्होंने अडानी का भी जिक्र किया। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अडानी के बड़े घोटाले से साफ हो गया है कि पीएम मोदी की सरकार ने अपने दोस्तों को केंद्रित एकाधिकार बनाने में मदद की है। इसका हमारे पास सबूत भी है कि ये एकाधिकार अपनी गलत शक्तियों का प्रयोग करके कीमतों को बढ़ा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि साल 2017 से 2019 तक भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर रहे वित्तीय अर्थशास्त्री आचार्य से हमें ये सबूत मिला है।