मनोरंजन

‘मिसेज अंडरकवर’ की हाउसवाइफ है बड़ी काबिल जासूस, मजेदार ट्रेलर देख फैन बोला- ‘नाम फैमिली वुमन होना चाहिए’

फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ में एक हाउसवाइफ को सीरियल किलर को पकड़ने का टास्क दिया गया है, जिसमें राधिका आप्टे लीड रोल में हैं. फिल्म में उनका गेटअप और बोलने का अंदाज बेहद दिलचस्प है. ट्रेलर काफी मजेदार है. फिल्म कब और कहां रिलीज होगी? आइए जानें.

नई दिल्ली:

‘मिसेज अंडरकवर’ (Mrs Undercover) में राधिका आप्टे ने एक ऐसी आम महिला का किरदार निभाया है, जिसका पास्ट बेहद असामान्य है. उन्हें सामान्य से दिखने वाले एक ऐसे सीरियल किलर को पकड़ने का टास्क दिया गया है, जो मजबूत और आत्मनिर्भर महिलाओं का कत्ल करता है. राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने फिल्म में हाउस वाइफ का रोल निभाया है, जो अपनी जासूसी स्किल को फिर से धार देने लगती है, जब उन्हें हालात की गंभीरता का एहसास होता है.

राधिका ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एक असामान्य हाउसवाइफ की सबसे हैरान करने वाली कहानी को फिल्म के रूप में देखने के लिए तैयार हो जाएं. लेकिन वह सिर्फ हाउसवाइफ ही नहीं हैं.’ फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ 14 अप्रैल को जी5 पर रिलीज होगी. ट्रेलर में एक्टर राजेश शर्मा की झलक मिलती है जो स्पेशल फोर्स का एक सदस्य है और राधिका को टीम का हिस्सा बनने के लिए मनाने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

 

ट्रेलर में राधिका के किरदार को मजेदार बहाने बनाते हुए देखा जा सकता है. वे कहती हैं कि उनके बेटे का यूनिट टेस्ट है या उनकी सास घर पर अकेली है, वगैरह-वगैरह. लेकिन, आखिर में वे सीरियल किलर को पकड़ने के लिए तैयार हो जाती हैं और अपनी क्षमता से उस सीरियल किलर का पता लगा लेती हैं. वे ट्रेलर के दूसरे हिस्से में एक्शन मोड में नजर आ रही हैं.

फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स को ट्रेलर पसंद आ रहा है. सयानी गुप्ता लिखती हैं, ‘हाहाहा…सुपर.’ एक फैन लिखता है, ‘बॉलीवुड में किसी को एक्टिंग आती है, तो वह राधिका जी हैं.’ एक दूसरा फैन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘फैमिली मैन’ का जिक्र करते हुए लिखता है, ‘फैमिली वुमन नाम देना चाहिए था.’ फिल्म में सुमित व्यास सीरियल किलर के रोल में हैं. राधिका को पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘मोनिका ओह माई डार्लिंग’ में देखा गया था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button