क्राइम

लड़कियों के शारीरिक शोषण का आदी है नकली IPS, फेसबुक गर्लफ्रेंड के घर में ही जमाया डेरा, अब हुआ ये हाल

एमपी के उमरिया जिले से एक नकली आईपीएस गिरफ्तार हुआ है. वह उमरिया के करौंद गांव पहुंचा और फेसबुक गर्लफ्रेंड के घर ही डेरा जमा लिया. वह उसे अपनी पत्नी बताने लगा. कुछ दिनों बाद उसकी असलियत खुली तो सबके होश उड़ गए.

उमरिया.

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां उत्तर प्रदेश का एक शख्स नकली आईपीएस बनकर आया. अपनी फेसबुक फ्रेंड को पत्नी बताकर उसी के घर रहने लगा. उसकी एक हरकत से गांववाले हरकत में आए और उसकी असलियत खुल गई. पुलिस ने उसकी फेसबुक फ्रेंड की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने उसे कई धाराओं में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पता चला है कि वह फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लड़कियों को फंसाता है, फिर उनका शारीरिक शोषण करता है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, एक युवक अचानक उमरिया के करौंदी गांव पहुंच गया. वह सीधा अपनी फेसबुक गर्लफ्रेंड के घर चला गया. जब उसीके घर रहने लगा और लड़की को अपनी पत्नी बताने लगा तो गांववालों को शक हुआ. उन्होंने युवक से पूछताछ की तो उसने खुद को इंदौर का एसपी बताया. उसने लोगों को धौंस जमाई कि जल्द ही वह उमरिया का एसपी बनकर आने वाला है.

शख्स ने कर दी ये बड़ी गलती
इतना ही नहीं आरोपी ने गांववालों पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए उन्हें लाखों रुपये के चैक भी बांट दिए. उसने यहीं गलती कर दी. क्योंकि, जब गांववाले चैक भुनाने बैंक गए तो उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा. इस पर गांववालों को युवक पर शक हो गया. इस बीच किसी ने इस नकली आईपीएस की शिकायत पुलिस से कर दी. शिकायत पर पुलिस जांच करने पहुंची और युवक से पूछताछ शुरू की.

नकली फेसबुक आईडी से फंसाता था लड़कियों को
पहले तो यह शख्स पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन, जब पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले का रहने वाला है. उसका असली नाम कपिल कुमार रजक है. लेकिन, लड़कियों को फंसाने के लिए उसने राम आईपीएस एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है. पुलिस ने उसके खिलाफ युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही युवक के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button