मनोरंजन

पहले सीरीज का नाम सुनते ही ठुकराया, फिर उसी से बदल गया आदिति राव हैदरी का करियर! खुद बताया मजेदार किस्सा

अदिति राव हैदरी हाल ही में जी-5 की सीरीज ताज: डिवाइडेड वाइ ब्लड (Taj: Divided by Blood) में नजर आ रही है. सीरीज में अनारकली का किरदार निभाने वाली अदिति की काफी तारीफ हो रही है. साथ ही आईएमडीबी में भी अदिति को पसंदीदा स्टार्स की सूची में शामिल कर दिया गया है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि अदिति ने सीरीज के ऑफर को पहले मना कर दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने इस सीरीज को करने की हामी भरी थी.

अदिति इस सीरीज के बाद आईएमडीबी की फेवरिट स्टार्स की सूची में शामिल हो गई हैं.

मुंबई

. जी-5 पर रिलीज हुई सीरीज ताज: डिवाइडेड वाइ ब्लड (Taj: Divided by Blood) रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. सीरीज की खूब तारीफ की जा रही है. साथ ही लोगों को ये सीरीज पसंद भी आ रही है. नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र और अदिति राव हैदरी स्टारर ये सीरीज मुगल बादशाह अकबर और उनके परिवार में शाही गद्दी की जद्दोजहद को दिखाती है.

हाल ही में News18 को दिए इंटरव्यू में अदिति राव हैदरी ने बताया कि उन्हें ये सीरीज पसंद नहीं आई थी. अदिति इस सीरीज के बाद आईएमडीबी की फेवरिट स्टार्स की सूची में शामिल हो गई हैं. इस सीरीज में अदिति के काम की खूब तारीफ हो रही है. साथ ही अदिति को भी इसमें काम करके काफी मजा आया है. हाल ही में अपनी सीरीज को प्रमोट करने News18 स्टूडियो में पहुंची अदिति ने बताया कि इस सीरीज का ऑफर आने के बाद मैंने इसे नाम सुनते ही मना कर दिया था.

पहले ही रिजेक्ट कर दिया थी ऑफर

अदिति बताती हैं, ‘जब मुझे अनारकली के किरदार का ऑफर आया तो मुझे कोई खास बात नहीं लगी. लेकिन मुझे ये पता था कि मुगले आजम एक बार बन गई है, लोगों ने लेजेंड एक्ट्रेस मधुबाला को अनारकली के किरदार में देख लिया है. साथ ही उनके जैसा शायद ही कोई और काम कर पाएगा. यही सोचकर मैंने पहले इस सीरीज के किरदार को मना कर दिया था. लेकिन जब फिल्म के राइटर्स ने मुझे स्टोरी सुनाई तब जाकर मुझे लगा कि ये अनारकली मुगलेआजम की  नहीं है. इस सीरीज को करने के बाद मुझे भी काफी मजा आया. सबसे ज्यादा अच्छा लगा कि लोगों को भी ये सीरीज पसंद आ रही है’.

ये है सीरीज की स्टारकास्ट

सीरीज में राहुल बोस, जरीना बहाव, पद्मा दामोदरन जैसे कई दिग्गज एक्टर्स शामिल हैं. सीरीज की जमकर तारीफ की जा रही है. फिल्म को  लेकर आईएमडीबी पर भी लोगों ने 7.1 की रेटिंग दी है. इंटरव्यू के दौरान अदिति राव हैदरी ने अपने चमकते चेहरे का भी राज बताया. दर्शकों को भी अपनी स्किन केयर के टिप्स दिए.

बता दें कि अदिति राव हैदरी लंबे समय एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. हैदराबाद की रॉयल फैमिली से आने वाली अदिति अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं और कई हिट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. रॉकस्टार में पत्रकार के किरदार को अदिति ने बेहद शानदार अंदाज में प्ले किया था. इस किरदार को आज भी लोग प्यार देते हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button