Breaking News

राहुल गाँधी ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ – समझाया हिन्दू और हिंदुत्व में फर्क

यूपी विधानसभा चुनावों से पहले हिन्दुत्व फिर राजनीति के मैदान में मुख्य मुद्दा बनता दिख रहा है. बीजेपी जहां हिन्दुत्व की पिच पर खेलने को तैयार है

यूपी विधानसभा चुनावों से पहले हिन्दुत्व फिर राजनीति के मैदान में मुख्य मुद्दा बनता दिख रहा है. बीजेपी जहां हिन्दुत्व की पिच पर खेलने को तैयार है. तो विपक्ष हिन्दुत्व के मुद्दे पर ही उसे घेरने की कोशिश में जुटा हुआ है. हाल ही में आई सलमान खुर्शीद की किताब ने हिन्दुत्व पर चर्चा तेज कर दी है. बीजेपी ने खुर्शीद के सहारे कांग्रेस को निशाने पर लिया तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदू और हिन्दुत्व के अंतर को समझाते हुए बीजेपी के प्रचार अभियान की पोल खोल दी..पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नई किताब में ‘हिंदुत्‍व की तुलना इस्लामी जिहादी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस’ से किए जाने पर हंगामा मच गया है। बीजेपी इस पर खूब बवाल काट रही है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए बीजेपी को ही आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने पूरे विवाद पर सीधे तौर पर कुछ कहने के बजाय इशारों में अपने नेता का पक्ष लिया है। वर्धा में आयोजित कांग्रेस संगठन की ट्रेनिंग के राष्‍ट्रीय कार्यक्रम में राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हिंदू धर्म और हिंदुत्व का फर्क समझाया। राहुल ने कहा कि ‘हिंदू धर्म और हिंदुत्व, दोनों अलग-अलग बातें हैं। अगर एक होते तो उनका नाम भी एक होता।’ राहुल गांधी ने कहा,

आरएसएस और बीजेपी की घृणित विचारधारा कांग्रेस पार्टी की प्रेम वाली और राष्ट्रवादी विचारधारा पर भारी पड़ गई है. हिन्दुस्तान में दो विचारधाराएं हैं, एक कांग्रेस पार्टी की और एक RSS की. आज के हिन्दुस्तान में बीजेपी और RSS ने नफरत फैला दी है और कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने, भाईचारे और प्यार की है. आज आरएसएस और बीजेपी की घृणित विचारधारा कांग्रेस पार्टी की प्रेम वाली और राष्ट्रवादी विचारधारा पर भारी पड़ गई है.इसके अलावा राहुल ने सवाल पूछते हुए कहा ‘क्‍या हिंदुइज्म का मतलब सिख या मुसलमान पर निशाना साधना है? क्‍या हिंदुइज्म अखलाक की जान लेने के बारे में है? किस किताब में ऐसा लिखा है? मैंने उपनिषद पढ़े हैं, मगर ऐसा नहीं देखा। कहां ऐसा लिखा है कि आप किसी निर्दोष की जान लीजिए?’ राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा ‘एक बार चीन के कुछ नेता आए थे। मैंने उनसे पूछा कि आप लोग कहते हो कि आप कम्‍युनिस्‍ट हो, फिर आप कहते हैं कि आप कम्‍युनिस्‍ट में भी चीनी विशेषताओं वाले हो। तो आप मुझे यह बता दो कि आप कम्‍युनिस्‍ट हो या आपके अंदर चीनी विशेषताएं हैं, दोनों तो हो नहीं सकतीं। क्योकि अगर आप कम्‍युनिस्‍ट हो तो आपको कम्‍युनिस्‍ट ही कहलाना चाहिए, तो वो लोग मुस्कुराने लगे।’ राहुल ने कहा, ‘सिम्‍पल सा लॉजिक है… अगर आप हिंदू हो तो हिंदुत्‍व की क्‍या जरूरत? ये नए नाम की क्‍या जरूरत?’ राहुल गांधी ने आगे कहा, बीजेपी हिंदुत्व की बात करती है. हम कहते हैं कि हिन्दू धर्म और हिंदुत्व में फर्क है, क्योंकि अगर फर्क नहीं होता तो नाम एक ही होता. राहुल गांधी ने कहा, क्या सिख और मुस्लिम को निशाना बनाना हिंदू धर्म है…नहीं…यह हिंदुत्व है. किस किताब में लिखा है कि एक मासूम की जान लो.. मैंने उपनिषद पढ़ा है, मैंने इसे हिंदू, सिख या इस्लामी धर्मग्रंथों में नहीं देखा है. मैं इसे हिंदुत्व में देख सकता हूं. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस विवाद संभाल पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button