दुष्कर्म के आरोपी पूर्व सीजीपीसी प्रधान को पुलिस ने अस्पताल से दबोचा

कदमा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि थाना परिसर में रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक चल रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की मुखे मर्सी अस्पताल में भर्ती है. बिना किसी देर के पुलिस मर्सी अस्पताल के लिए रवाना हुई और मुखे के अस्पताल के मेल वार्ड से बेड नंबर 7 से गिरफ्तार कर लिया.
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के कदमा निवासी महिला के साथ दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार करने के आरोपी पूर्व सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे शुक्रवार दोपहर मर्सी अस्पताल के बेड नंबर 7 से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था. मुखे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए मेडिकल करवाकर उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया और उसके बाद जेल भेज दिया.
गुरुवार को हुआ था एडमिट
कदमा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि थाना परिसर में रामनवमी की तैयारी को लेकर बैठक चल रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की मुखे मर्सी अस्पताल में भर्ती है. बिना किसी देर के पुलिस मर्सी अस्पताल के लिए रवाना हुई और मुखे के अस्पताल के मेल वार्ड से बेड नंबर 7 से गिरफ्तार कर लिया. मुखे की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस कभी भी उसके घर की कुर्की कर सकती थी.