सभी राज्य

जेड प्लस (Z+) सुरक्षा वापस ले लेने पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सरकार को दी चेतावनी, कहा- ‘भुगतने पड़ेंगे नतीजे’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक फिर से सुर्खियों में हैं। बता दें अब पूर्व राज्यपाल की सुरक्षा में कटौती की गई है।जिसका दावा उन्होंने खुद किया है।सत्यपाल मलिक के अनुसार उनकी जेड प्लस (Z+) सुरक्षा वापस ले ली गई है।उन्हें पीएसओ की सुरक्षा दी गई है, जो होली के बाद से उन्हें उपलब्ध नहीं हुई है। ऐसे में अब उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है।

Meghalaya Governor Satya Pal Malik once again attacked PM Modi over farmers  issue | 'बड़े घमंड में थे PM मोदी, महज 5 मिनट की मुलाकात में ही हो गया  झगड़ा' | Hindi News, देश

सत्यपाल का कहना है कि “इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे।मेरे पास सिक्योरिटी इस लिए नहीं है कि मैं किसानों के मसले पर बोलता हूं ।केंद्र सरकार की अग्मिवीर योजना पर बात करने की वजह से सुरक्षा में कटौती की गई है.” बता दें कि सत्यपाल मलिक 2019 में जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल बने थे। जिसके बाद पांच अगस्त 2019 को जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त कर दिए गए थे। तब जम्मू कश्मीर में दो केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में बना दिए गए थे।

अमित शाह ने PM मोदी को कहा 'पागल'...अपने बयान पर सत्यपाल मलिक ने अब दी यह  सफाई - amit shah called pm modi mad satyapal malik clarified

दरअसल, सत्यपाल मलिक ने अपने बयान में कहा, “जितने भी गवर्नर रिटायर्ड हुए हैं, उन सबके पास अभी तक सिक्योरिटी है। मेरी सिक्योरिटी लगभग पूरी तरह हटा ली गई है। मुझे केवल एक पीएसओ दिया गया है, वो भी तीन दिन से नहीं आ रहा है। जबकि मुझे बहुत खतरा है। खतरा इस लिए है कि जब वहां से 370 हटी तो मैं ही था।इसके अलावा मैंने असेंबली डिजॉल्व की थी।वहां मुझे जनरल्स ने बताया था कि आपकों पाकिस्तान से भी खतरा है.”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button