मनोरंजन

हॉलीवुड तक बजती है एक्शन की खनक, रियल में भी वन मैन आर्मी हैं विद्युत जामवाल, कंधों पर लगा है करोड़ों दांव

विद्युत जामवाल अब हॉलीवुड की एक बड़ी एक्शन करने जा रहे हैं. आईएमडीबी के मुताबिक अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर चक रसेल एक एक्शन फिल्म बना रहे हैं. जिसमें सभी एक्शन स्टंट कोरियोग्राफ करने की जिम्मेदारी विद्युत जामवाल को दी गई है. साथ ही इस फिल्म में विद्युत जामवाल खुद भी एक धमाकेदार एक्शन वाला किरदार निभाते नजर आ सकते हैं.

मुंबई.

अमेरिकी के एक डायरेक्टर हैं, नाम है चक रसेल. रसेल ने कुछ बेहतरीन फिल्में जैसे स्कॉर्पियन किंग, मास्क, जंगल और पैराडाइज सिटी बनाई हैं. अब रसेल विद्युत जामवाल के साथ एक फिल्म कर रहे हैं. भरपूर एक्शन के तड़के के साथ इसमें विद्युत जामवाल अहम किरदार निभाएंगे. साथ ही इस फिल्म के एक्शन को प्लान करने की जिम्मेदारी भी विद्युत जामवाल के कंधों पर सौंपी गई है. फिल्म का बजट तो करोड़ों में होगा ही.

विद्युत जामवाल महज 4 साल की उम्र से मार्शल आर्ट का एन्सियंट फॉर्म कलारिपयाट्टू कर रहे हैं. विद्युत लोगों को फिटनेस के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं. विद्युत जामवाल फिल्मों में भी एक्शन कर चुके हैं. साल 2012 में विद्युत जामवाल ने एक्शन फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में विद्युत जामवाल बॉलीवुड के सुपरस्टार जॉन अब्राहिम के साथ नजर आए थे.

तमिल फिल्मों में भी किया काम
विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड के साथ कई साउथ की फिल्मों में भी एक्टिंग की है. इनमें से ज्यादातर किरदार एक्शन के रहे हैं. विद्युत जामवाल अपने एक्शन स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं. फिल्मों में विद्युत जामवाल किसी स्टंट के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करते हैं. विद्युत जामवाल खुद ही अपने सारे स्टंट करते हैं. इतना ही नहीं विद्युत खुद सारे स्टंट डिजाइन भी करते हैं. फिल्म कमांडो में सारे एक्शन स्टंट विद्युत जामवाल ने खुद ही कोरियोग्राफ किए थे. बिना किसी रस्सी के रियल स्टंट विद्युत खुद करते हैं.

हॉलीवुड की फिल्मों में किया काम
विद्युत जामवाल ने हिंदी के साथ साउथ सिनेमा में काम किया. साथ ही हॉलीवुड की फिल्मों में भी एक्शन किया है. अब विद्युत जामवाल हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसेल के साथ एक एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म के सभी एक्शन स्टंट विद्युत जामवाल ही कोरियोग्राफ करेंगे.

साथ ही फिल्म में विद्युत जामवाल खुद भी एक्शन किरदार में नजर आ सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई साफ जानकारी नहीं दी गई है. विद्युत को हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर्स इंडिया का ब्रूसली भी कहते हैं. विद्युत जामवाल की फिटनेस की तारीफ दुनियाभर की मैग्जीन्स में भी छपती रहती हैं. अमेरिका में कमांडो के एक्शन की भी काफी तारीफ हुई थी. जिसमें विद्युत जामवाल के एक्शन स्टंट्स को काफी सराहा गया था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button