फेमस एक्ट्रेस का भीड़ में हुआ था बुरा हाल, भरी महफिल में फैंस ने फाड़ दिए कपड़े, हुईं शर्मिंदा!

बिंदिया गोस्वामी 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हर बड़े स्टार के साथ काम किया. अपनी फिल्मों से उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन एक बार एक फैन ने भरी भीड़ में ऐसी हरकत कर दी, जिसको जिंदगी में शायद वह कभी भूल नहीं पाएंगी.
बॉलीवुड में स्टार्स की एक झलक देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. अपने फेवरेट स्टार्स की एक झलक पाने के लिए कई बार फैंस ऐसी हरकत कर जाते हैं कि स्टार्स को शर्मिंदा तक होना पड़ जाता है. कोई फोटो खिंचवाने के चक्कर में करीब आने की कोशिश करता है, तो कई अपने स्टार के लिए जान की परवाह तक नहीं करता. अपने दौर की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक रहीं, बिंदिया गोस्वामी को भी अपने फैन की वजह से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी.
बिंदिया गोस्वामी 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हर बड़े स्टार के साथ काम किया. अपनी फिल्मों से उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन एक बार एक फैन ने भरी भीड़ में ऐसी हरकत कर दी, जिसको जिंदगी में शायद वह कभी भूल नहीं पाएंगी.
कोलकाता में झेली थी शर्मिंदगी
बिंदिया के जिंदगी के यूं तो कई किस्सों से आप रूबरू होंगे, लेकिन शायद ही आपने वो किस्सा सुना होगा, जब भीड़ में एक्ट्रेस के कपड़े फट गए थे. सुनकर आप भी हैरान हो गए न… लेकिन ये सच है. बात 1980 की है. उस समय बिंदिया गोस्वामी की फिल्म ‘टक्कर’ का कोलकाता में प्रीमियर था. लोगों की भारी भीड़ जमा दी, जो बिंदिया की एक झलक पाने को बेताब थी.
कैसे फट गया था गाउन?
एक्ट्रेस ने साल 2018 में ‘फिल्मफेयर’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उस प्रीमियर के दौरान एक्ट्रेस ने लेस वाला वेलवेट का गाउन पहना था और वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. तभी वहां भीड़ में से किसी ने बिंदिया गोस्वामी के गाउन को पीछे से खींच दिया जो खींचते ही फट गया. अब क्योंकि उस शख्स ने गाउन को पीछे से खींचा था, इसलिए फटने की वजह से एक्ट्रेस की पूरी कमर दिखने लगी. बिंदिया बुरी तरह डर गईं. तभी वहां बहन पर्ल आई और उन्होंने बिंदिया गोस्वामी को संभाला.
जब फैन ने कहा था, ‘मैं तुम्हारे घर के दरवाजे पर खुदकुशी कर लूंगा’
एक किस्सा और है, जब बिंदिया गोस्वामी एक सिरफिरा फैन उनके लेटर बॉक्स में रोजाना एक लेटर छोड़ जाता था. एक बार तो उसने हद ही कर दी. उस फैन ने बिंदिया को लेटर लिखा कि अगर तुमने मुझसे शादी नहीं कि मैं तुम्हारे घर के दरवाजे पर खुदकुशी कर लूंगा. इस वाक्ये ने बिंदिया को डरा दिया था.
पड़ोसी जब बन गया था बिंदिया का मजनू
बिंदिया गोस्वामी ने इस वाक्या का जिक्र अपने भाई राजीव से किया और फिर उनके भाई ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. खोजबीन में उनके भाई ने उस शख्स का पता लगा लिया. वह शख्स बिंदिया के पड़ोस में ही रहता था, जो एक्ट्रेस को काफी पसंद करता था.